• img-fluid

    Anil Kapoor ने डिलीट किए अपने सभी इंस्टाग्राम पोस्ट? जानें आखिर क्या है वजह

  • October 21, 2023

    मुंबई। अनिल कपूर (Anil Kapoor) इस वक्त अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं। अभिनेता ने अपने सारे पोस्ट डिलीट कर डाले हैं। यहां तक कि अपनी डीपी भी हटा दी है। अभिनेता के इस कदम से फैंस हैरान हैं कि अचानक ऐसा क्या हुआ। बता दें कि इंस्टाग्राम पर अनिल कपूर के 5.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसके बावजूद उन्होंने पोस्ट डिलीट करने का फैसला लिया है। उनके इस कदम को कुछ लोग ‘मिस्टर इंडिया 2’ से जोड़कर देख रहे हैं। क्या इस फिल्म का एलान होने वाला है? इस बारे में बोनी कपूर ने प्रतिक्रिया दी है।

    अनिल कपूर इंस्टाग्राम (Instagram) से अचानक गायब होने के बाद कई तरह की सोशल मीडिया पर रिपोर्ट्स भी वायरल होने लगी हैं। हाल ही में सामने आई न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक सोर्स का कहना है कि अनिल कपूर का सोशल मीडिया से यूं अचानक गायब होना ‘मिस्टर इंडिया 2’ (Mr India 2) के शुरू होने का हिंट है। बता दें कि मिस्टर इंडिया (1987) के किरदार की तरह अनिल कपूर भी अचानकर सोशल मीडिया से गायब हो गए हैं।


    अनिल कपूर के गायब होने और ‘मिस्टर इंडिया 2’ को लेकर खबर वायरल होने के बाद जब न्यूज पोर्टल ने बोनी कपूर से भी बात की है तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अनिल कपूर के इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट किए जाने की जानकारी नहीं है। बोनी कपूर ने कहा, ‘मुझे देख लेने दीजिए। मैंने अभी तक खुद नहीं देखा. लेकिन हां, उसने जिक्र किया था कि वह कुछ दिखाना चाहता है’। ‘मिस्टर इंडिया 2’ को लेकर बोनी कपूर ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि मैं ‘मिस्टर इंडिया 2’ का एलान कर पाऊंगा’।

    अनिल कपूर के इंस्टाग्राम से यूं नदारद होने से न सिर्फ फैंस हैरान हैं, बल्कि खुद उनकी बेटी सोनम कपूर भी हैरान रह गई हैं। उन्होंने अपनी स्टोरी पर पिता के इंस्टाग्राम अकाउंट का स्क्रीनशॉट लगाते हुए पूछा है, ‘डैड??’ अभिनेता के दामाद आनंद आहूजा ने भी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को लेकर पोस्ट साझा किया है और उम्मीद जताई है कि कुछ नया होने वाला है।

    बता दें कि वर्ष 1987 में शेखर कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ रिलीज हुई थी। इसमें अनिल कपूर एक आम इंसान के किरदार में नजर आते हैं, जो अनाथालय के मैनेजर हैं। फिर अचानक ही उस आम शख्स को ऐसी घड़ी मिल जाती है, जिससे वह गायब हो सकता है। फिल्म की कहानी में यही मजा और ट्विस्ट एड होता है। ‘मिस्टर इंडिया’ में अनिल कपूर के अलावा श्रीदेवी, अमरीश पुरी, सतीश कौशिक, हरीश पटेल और अन्नु कपूर ने लीड रोल निभाया था।

    Share:

    Pfizer के कोरोना टीके में मिला कैंसर वाला वायरस डीएनएः हेल्थ कनाड़ा

    Sat Oct 21 , 2023
    ओटावा (Ottawa)। हेल्थ कनाडा (Health Canada) की एक रिपोर्ट के मुताबिक फार्मा कंपनी फाइजर (Pharma company Pfizer) के कोरोना टीके (corona vaccine) में कैंसर (Cancer virus) पैदा करने वाले सिमियन वायरस 40 (एसवी40) डीएनए सीक्वेंस (Simian virus 40 (SV40) DNA sequence) मिला है। हालांकि, फाइजर ने इस डीएनए के बारे में पहले कोई खुलासा नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved