• img-fluid

    अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ जल्द साथ करेंगे काम, सोशल मीडिया पर जताई सहमति

  • September 16, 2020

    मुंबई। बॉलीवुड में जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर जल्द ही एक आगामी प्रोजेक्ट में स्क्रीन स्पेस साझा करने वाले हैं। इस जोड़ी ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्‍में दी है। जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर की दोस्‍ती की मिसाल दी जाती है। दोनों अभिनेताओं को 80 और 90 के दशक में कई फिल्मों में एक साथ देखा गया है। सुभाष घई के निर्देशन में कई सुपरहिट फिल्मों में दोनों ने साथ काम किया है। अब यह जोड़ी पर्दे पर फिर से जुड़ने को तैयार है।
    अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की इंस्टाग्राम पर बातचीत से यह पुष्टि हुई है। दरअसल अनिल कपूर ने अपना एक फिटनेस वीडियो शेयर किया था जिस पर जैकी श्रॉफ ने कॉमेंट किया था-‘भिडू भारी।’ इसके जवाब में अनिल कपूर ने लिखा-‘हमारी साथ में आने वाली अगली फिल्म के लिए तैयार हो जाएं…टीम इस पर काम कर रही है।’ जैकी श्रॉफ ने बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा-‘बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं मेरे लखन।’ जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर को टैग भी किया।

    अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ के बातचीत से लग रहा है उनकी अगामी प्रोजेक्ट फिल्म ‘राम लखन’ की सीक्वल हो सकती है। सुभाष घई द्वारा निर्देशित फिल्म ‘राम लखन’ 1989 में रिलीज हुई थी। फिल्म में जैकी श्रॉफ ने राम और अनिल कपूर ने लखन का किरदार निभाया था। फिल्म में माधुरी दीक्षित, डिंपल कपाड़िया, गुलशन ग्रोवर, अनुपम खेर, राखी और अमरीश पुरी भी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म सुपरहिट हुई थी और इसके गाने माई नेम इज लखन, तेरा नाम लिया और मेरे दो अनमोल रतन हिट रहे थे।

    Share:

    कारन जोहर, दीपिका पादुकोण, विकी कौशल समेत अन्य पर ड्रग्स के मामले में शिकायत दर्ज

    Wed Sep 16 , 2020
      करण जौहर की पार्टी में ड्रग्स इस्तेमाल करने का लगाया आरोप नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग कनेक्शन सामने आने के बाद संसद से सड़क तक बहस छिड़ गई है। एनसीबी इस मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई समेत 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। ड्रग मामले में कई और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved