• img-fluid

    अनिल दुजाना के खौफ का अंत, बनना चाहता था सैनिक, लेकिन गुंडों की फौज का बना ‘कमांडर’

  • May 05, 2023

    ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) । दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े बदमाशों में गिना जाने वाला अनिल दुजाना (Anil Dujana) मुठभेड़ में ढेर हो गया है। दुजाना को गुरुवार को मेरठ में भोला झाल के पास एसटीएफ (STF) ने मार गिराया। इसके साथ ही जहां दुजाना के खौफ का अंत हो गया है तो उसकी कई कहानियां लोगों की जुबान पर हैं। अपराध की दुनिया में उतरने से पहले दुजाना का सपना सैनिक बनने का था, लेकिन यह पूरा ना हो सका। चुनाव जीतकर नेता बनने की भी उसकी ख्वाहिश अधूरी रह गई।

    दादरी तहसील के दुजाना गांव का रहने वाला अनिल दुजाना अपने छह भाइयों में पांचवें नंबर का था। उसका सपना सेना में जाने का था और इसके लिए काफी प्रयास किए थे, लेकिन लंबाई कम होने के चलते सपना पूरा नहीं हुआ। उसने जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़कर सियासत में भी पैर जमाने की कोशिश की थी, लेकिन नाकाम रहा। दुजाना के पिता का नाम चतर सिंह उर्फ चरतू है।


    उनके छह बेटे भोपाल, ओम प्रकाश, अजय पाल, मैनपाल, अनिल और जय भगवान हैं। जयभगवान की गैंगवार में मौत हो गई थी। दुजाना सेना में नहीं जा पाने के बाद वह गांव के टीटू के संपर्क में आ गया। वह टीटू को गुरु मानता था। इसके बाद वारदात करता चला गया। उसने वर्ष 2016 में जेल में रहते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ा। उसे सबसे अधिक वोट मिले, लेकिन हाईकोर्ट ने चुनाव रद्द कर दिया।

    दर्जनों हत्या, लूट और अपहरण जैसे केस में आरोपी रहा अनिल दुजाना शुरुआत में छोटी-मोटी वारदातों को अंजाम देता था। सन 2000 के आसपास वह सुंदर भाटी के लिए लोहे की छड़ें चोरी करता था। दुजाना का नाम पहली बार पुलिस रिकॉर्ड में 2002 में आया जब उस पर गाजियाबाद में एक शख्स की हत्या का आरोप लगा। इसके बाद तो वह धीरे-धीरे दिल्ली एनसीआर का बड़ा बदमाश बन गया। उस पर अभी 60 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह बड़े गैंग का सरगना था। पश्चिमी यूपी के व्यापारी और अन्य लोग उसके नाम से खौफ खाते थे।

    Share:

    हरदा में 25 डॉक्टरों का एक साथ इस्तीफा, मांग पूरी नहीं होने पर उठाया कदम

    Fri May 5 , 2023
    हरदा। जिले के शासकीय डॉक्टरों (Doctor) ने विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल की थी। इस हड़ताल (Strike) को हाईकोर्ट (High Court) में अवैध बताया और सभी डॉक्टरों को तत्काल ड्यूटी पर आने के निर्देश दिए थे। आज हरदा जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल में पहुंचकर ड्यूटी ज्वॉइन करने के बाद आज अपना सामूहिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved