img-fluid

अनिल देशमुख ने सचिन वाजे से लिए थे 4.7 करोड़ रुपये, पैसों के लेनदेन से मिले संकेत

September 19, 2021

मुंबई। मुंबई (Mumbai) की एक विशेष अदालत (Court) ने कहा कि पैसों के लेनदेन (money transactions) से प्रथम दृष्टया यह संकेत मिलता है कि महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Former Home Minister Anil Deshmukh) ने पूर्व पुलिसकर्मी सचिन वाजे (Former Policeman Sachin Waje) तथा अपने सहायक कुंदन शिंदे से 4.7 करोड़ रुपये लिए थे।अदालत ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में वाजे और अन्य के खिलाफ दाखिल आरोपपत्र पर संज्ञान लिया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस महीने मामले में वाजे, देशमुख के निजी सचिव (अतिरिक्त जिलाधीश पद के अधिकारी) संजीव पलांदे, निजी सहायक शिंदे और 11 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया। विशेष न्यायाधीश एम जी देशपांडे ने 16 सितंबर को आरोपपत्र पर संज्ञान लिया था और अदालत का विस्तृत आदेश शनिवार को उपलब्ध हुआ। अदालत ने अपने आदेश में कहा, ‘बयानों और आरोप का सावधानीपूर्वक अध्ययन करने पर पैसों के लेनदेन से प्रथम दृष्टया संकेत मिलता है कि अनिल देशमुख को सचिन वाजे और कुंदन शिंदे से 4.7 करोड़ रुपये मिले थे।’


अनिल देशमुख ने यह राशि साई शिक्षण संस्था के खाते में जमा कराई
अदालत ने कहा कि देशमुख ने इस धनराशि को ऋषिकेश देशमुख के निर्देशों पर हवाला के जरिए मामले में सभी आरोपियों सुरेंद्र जैन और वीरेंद्र जैन को भेज दिया। फिर इस पैसे को उन कंपनियों के जरिए श्री साई शिक्षण संस्था के खाते में जमा कर दिया गया जो केवल कागजों पर थी। यह संस्था देशमुख की है। अदालत ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मनी लांड्रिंग अधिनियम (पीएमएलए) से संबंधित प्रावधानों के तहत मुकदमा चलाने के लिए प्रथम दृष्टया पर्याप्त सबूत हैं।ऋषिकेश देशमुख राज्य के पूर्व गृह मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अनिल देशमुख के बेटे हैं।

सचिन वाजे से ईडी कर रही पूछताछ
मुंबई पुलिस के पूर्व सहायक इंस्पेक्टर वाजे को फरवरी में यहां उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास एक एसयूवी मिलने के मामले में इस साल मार्च में गिरफ्तार किया गया था। इस एसयूवी में विस्फोटक सामग्री मिली थी। अदालत ने आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के बाद सभी आरोपियों को सम्मन जारी किए। मामले की सुनवाई 27 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

Share:

ऐसे बना Vaccination का विश्व रिकार्ड... मृतक को भी लगा Dose

Sun Sep 19 , 2021
आगर मालवा। शुक्रवार को देश भर में प्रधानमंत्री नरेनद्र मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इसी दिन देश में वैक्सीनेशन के दो करोड़ से अधिक डोज लगाने के रिकार्ड का भी दावा किया गया। तमाम सरकारी कवायदों के बाद आंकड़ों में बाजीगरी किए जाने के एक से अधिक मामले आते रहे है। इस बार भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved