नई दिल्ली। अनिल अंबानी (Anil Ambani) का रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) कर्ज खत्म करने पर फोकस कर रहा है। इसी कड़ी में रिलायंस पावर (Reliance Power) की इकाई रोजा पावर सप्लाई कंपनी (Rosa Power Supply Company) ने सिंगापुर स्थित कर्जदाता वर्डे पार्टनर्स को 485 करोड़ रुपये का कर्ज (Loan of Rs 485 crore to Verde Partners) चुका दिया है। अब रोजा पावर कर्ज-मुक्त कंपनी बन गई है। इस बीच, रिलायंस पावर के शेयर 5% चढ़कर 43.47 रुपये पर बंद हुए। 4 अक्टूबर 2024 को शेयर 54.25 रुपये तक गया था। इस लिहाज से शेयर अब भी 52 वीक हाई से नीचे कारोबार कर रहा है। बीते साल नवंबर महीने में शेयर की कीमत 19.36 रुपये के निचले स्तर तक आ गई थी।
क्या कहा कंपनी ने
रिलायंस पावर ने एक बयान में कहा- इसके साथ ही रोजा पावर ने शून्य-ऋण की स्थिति हासिल कर ली है और निर्धारित समय से पहले ही 1,318 करोड़ रुपये का भुगतान करके अपने बकाया ऋण का पूर्ण निपटान कर लिया है। बता दें कि रोजा पावर ने सितंबर में वर्डे पार्टनर्स को 833 करोड़ रुपये भुगतान किया था। रोजा पावर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के निकट रोजा गांव में 1,200 मेगावाट का कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्र संचालित करती है।
रिलायंस होम फाइनेंस को लेकर ये खबर
इस बीच, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड और पूर्व अधिकारियों समेत छह पक्षों से 129 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा है। नियामक ने कंपनी के फंड की अवैध हेराफेरी का हवाला देते हुए यह आदेश दिया। सेबी ने इन पक्षों को चेतावनी दी है कि अगर वे 15 दिन के भीतर भुगतान करने में विफल रहते हैं तो उनकी संपत्ति और बैंक खाते कुर्क कर लिए जाएंगे।
सेबी ने इस मामले में रिलायंस होम फाइनेंस, रवींद्र सुधालकर, अमित बापना, पिंकेश शाह, फी मैनेजमेंट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और आधार प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस भेजा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved