नई दिल्ली। अनिल अंबानी (Anil Ambani) के अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (ADAG) की कई कंपनियां बिक रही हैं, ऐसे में उनके लिए एक और मुश्किल खड़ी हो गई है। बैंकों के कंसोर्शियम ने रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) की कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशंस के बैंक अकाउंट को ही फ्रॉड करार दे दिया है।
Reliance Telecon के बैंक खाते फ्रॉड : न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक, SBI, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक शामिल हैं। इन बैंकों ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस टेलीकॉम लिमिटेड के बैंक अकाउंट को भी फ्रॉड करार दे दिया है। रिलायंस टेलीकॉम लिमिटेड, RCom यानि रिलायंस कम्यूनिकेशंस की 100 परसेंट सब्सिडियरी है।
Jio ने दिया था रिजोल्यूशन प्लान : अनिल अंबानी को ये झटका तब लगा है, जब उनके ग्रुप की कंपनी रिलायंस इंफ्राटेल के रिजोल्यूशन प्लान को NCLT ने कुछ दिन पहले ही मंजूरी दी है। अनिल अंबानी के बड़े भाई मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने Reliance Infratel के लिए रिजोल्यूशन प्लान दिया था, जिसे NCLT ने मंजूरी दे दी।
Jio करेगी Reliance Infratel का अधिग्रहण : रिलायंस जियो की ओर से दिए गए रिजोल्यूशन प्लान के तहत रिलायंस जियो एक तरह से Reliance Infratel का अधिग्रहण कर लेगी, और Reliance Infratel के देश भर में 43,000 टावर और 1,72000 किलोमीटर तक बिछी फाइबर लाइन जियो को मिल जाएंगे।
RCom के रिजोल्यूशन प्लान को मंजूरी का इंतजार : Reliance Communications (RCom) के रिजोल्यूशन प्लान को मंजूरी का इंतजार है, लेंडर्स ने आरकॉम (Rcom) और टेलिकम्युनिकेशन लिमिटेड (RTL) के रेजोल्यूशन प्लान को मंजूरी दे दी है। अब इन रिजोल्यूशन प्लान को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मंजूरी का इंतजार है। इन दोनों कंपनियों की बिक्री से बैंकों को 18000 करोड़ रुपए मिलेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved