• img-fluid

    अनिल अंबानी की कंपनी Reliance Power को तीसरी तिमाही में हुआ 397.66 करोड़ रुपये का घाटा

  • May 26, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। अनिल अंबानी (Anil Ambani) की रिलायंस पावर लिमिटेड (Reliance Power Limited) ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। रिलायंस पावर (Reliance Power) को 397.66 करोड़ रुपये (Rs 397.66 crore) का घाटा हुआ है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले साल की समान अवधि में 321.79 करोड़ रुपये का मुनाफा (Profit of Rs 321.79 crore) हुआ था। कंपनी को यह घाटा मुख्य रूप से ईंधन की कीमत बढ़ने से हुआ।


    कंपनी की कुल आमदनी और खर्च
    हालांकि, कंपनी की कुल आमदनी जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही में बढ़कर 2,193.85 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान अवधि में 1,853.32 करोड़ रुपये थी। खर्च की बात करें तो तिमाही के दौरान ईंधन की लागत बढ़कर 953.67 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 में जनवरी-मार्च अवधि में 823.47 करोड़ रुपये थी। समूचे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का घाटा बढ़कर 2,068.38 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 470.77 करोड़ रुपये था।

    शेयर का हाल
    अनिल अंबानी की रिलायंस के शेयर की बात करें तो एक फीसदी से ज्यादा चढ़कर शुक्रवार को 27.27 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में शेयर 26.64 रुपये पर बंद हुआ। 5 अप्रैल 2024 को 34.35 रुपये पर शेयर पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

    कर्ज चुका रही है कंपनी
    बीते दिनों रिलायंस पावर की दो सब्सिडियरी कंपनियों ने ऑथम इन्वेस्टमेंट की शाखा रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस के साथ 1,023 करोड़ रुपये के कर्ज का निपटान किया है। रिलायंस पावर की दो सब्सिडयरी कलाई पावर प्राइवेट लिमिटेड और रिलायंस क्लीनजेन लिमिटेड ने ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (आरसीएफएल) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। वहीं, रिलायंस पावर ने महाराष्ट्र में अपनी 45 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना को जेएसडब्ल्यू रिन्यूएबल एनर्जी को 132 करोड़ रुपये में बेची है। इन संपत्तियों की बिक्री से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में किया गया।

    Share:

    MP Nursing College Scam: नर्सिंग घोटाले का मुद्दा उजागर करने वाले रवि परमार ने बताया जान को खतरा, लिखा CM को पत्र

    Sun May 26 , 2024
    भोपाल. नर्सिंग घोटाले (Nursing College Scam) का मुद्दा उठाने वाले रवि परमार (Ravi Parmar) ने अपनी जान (life) का खतरा (threat) बताया है. उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) को इसे लेकर एक पत्र भी लिखा (wrote a letter) है. इसके साथ ही उन्होंने सीएम से मुलाकात के लिए समय भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved