उज्जैन। देश के अरबपति कारोबारी अनिल अंबानी (Anil Ambani) ने मंगलवार को अपनी पत्नी टीना अंबानी (Tina Ambani) के साथ उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन (Darshan of Baba Mahakal) किए। अनिल अंबानी ने गर्भगृह में बाबा महाकाल की पूजा अर्चना (Worship and all) की और बाबा महाकाल का आशीष प्राप्त किया। इस दौरान अनिल अंबानी पीले रंग के शोला व सफेद अंग वस्त्र में दिखाई दिए।
अनिल अंबानी ने गर्भ गृह में बाबा महाकाल का पंचामृत अभिषेक (Panchamrit Abhishek) किया। महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित आशीष (Priest Pandit Ashish) ने मंत्रोच्चार के साथ पूजन व अभिषेक संपन्न करवाया। पूजा के बाद अनिल अंबानी और टीना अंबानी ने नंदी हॉल में बैठकर मंत्रों का जाप भी किया। इसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मैं पहले भी भगवान महाकाल के दर्शन करने आया हूं, लेकिन अब वनवास खत्म हो गया है, इसलिए आगे भी दर्शन करने आता रहूंगा।
अनिल अंबानी इंदौर स्थित कोकिला बेन हास्पिटल का उद्घाटन करने आए थे। इससे पहले उन्होंने उज्जैन आकर भगवान महाकाल के दर्शन किए। अनिल अंबानी इससे पहले वर्ष 2012 में महाकाल दर्शन करने आए थे। उस समय उन्हाेंने भस्म आरती में भगवान महाकाल के दर्शन किए थे। खास बात यह थी कि उस समय वे इंदौर से कार खुद चलाकर आए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved