-भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान के उपाध्यक्ष बनें रंजीत कुमार
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) (Institute of Chartered Accountants of India (ICAI)) ने 2023-24 की अवधि के लिए चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) अनिकेत सुनील तलाटी (Chartered Accountant (CA) Aniket Sunil Talati) को नए अध्यक्ष और सीए रंजीत कुमार अग्रवाल (CA Ranjit Kumar Agarwal) को उपाध्यक्ष चुना है।
आईसीएआई ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि नई दिल्ली में आज हुए चुनाव में अनिकेत सुनील तलाटी को 2023-24 के कार्यकाल के लिए संस्था का अध्यक्ष और रंजीत कुमार अग्रवाल को उपाध्यक्ष चुना गया है। अनिकेत सुनील तलाटी आईसीएआई के अध्यक्ष बनने वाले सबसे कम आयु के सीए हैं। अभी वे संस्थान में उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभा रहे थे।
अहमदाबाद के रहने वाले अनिकेत सुनील तलाटी ने मुंबई विश्वविद्यालय से बीकॉम की डिग्री हासिल की है। वे आईसीएआई अहमदाबाद ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। अनिकेत तलाटी ने आईसीएआई में कई तकनीकी बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाई है। फिलहाल वे साउथ एशियन फेडरेशन ऑफ एकाउंटेंट्स के बोर्ड मेंबर हैं। इसके अलावा वे आईसीएआई की कई समितियों के सदस्य और बोर्ड में निदेशक हैं। इससे पहले उनके पिता सुनील तलाटी ने 2007-08 के दौरान आईसीएआई के अध्यक्ष चुने गए थे।
उल्लेखनीय है कि भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान 1949 में संसद के एक अधिनियम के द्वारा स्थापित संस्था है। आईसीएआई ने पारदर्शिता, जवाबदेही और अखंडता के मूल्यों को बनाए रखने के लिए समर्पित एक विशिष्ट विश्व स्तरीय संस्थान के रूप में अपनी पहचान को बनाया है। यह संस्थान 3.60 लाख से ज्यादा सदस्यों और 7.80 लाख से अधिक छात्रों के साथ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा लेखा निकाय भी है। इसने अपनी 5 क्षेत्रीय परिषदों, 167 शाखाओं, 44 विदेशी शाखाओं और 34 प्रतिनिधि कार्यालयों के माध्यम से समावेशी विकास के अपने एजेंडे को आगे बढ़ा रहा है और पेशे को गौरव प्रदान करना जारी रखे हुए है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved