मंदसौर। मंदसौर में लगी जनअदालत में पति-पत्नी के तलाक का अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल ससुराल में शौचालय नहीं होने से नाराज पत्नी नसरीन पिछले 3 सालों से मायके में थी। नसरीन ने पति जुबैद और उसके परिजनों पर मारपीट व दहेज मांगने का आरोप भी लगाया था, लेकिन जांच में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। दरअसल पत्नी नसरीन ससुराल में शौचालय नहीं होने के कारण नाराज थी।
पति जुबैद सम्मिलित परिवार में रहता था और परिवार के सभी लोगों को शौच के लिए जागल में जाना पड़ता था। जब पत्नी के दहेज और मारपीट के आरोप झूठे साबित हुए। जनअदालत में जज के सामने शौचालय की सच्चाई सामने आई तो जज ने नसरीन को समझाया कि वह मायका छोड़ ससुराल जाए, साथ ही जुबैद को कहा कि वह अपने घर में 2 माह के भीतर शौचालय बनाए। जज ने जुबैद से इस संबंध में एक पत्र भी लिखवाया, जिसमें उसने आश्वासन दिया कि वह दो माह में शौचालय बनवा लेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved