• img-fluid

    शौचालय नहीं होने से नाराज पत्नी ने घर छोड़ रखा था

  • September 15, 2024

    • पति और उसके परिवार पर दहेज और मारपीट तक के आरोप लगा डाले
    • जज ने पत्नी को समझाया… पति को कहा-दो माह में शौचालय बनवाओ

    मंदसौर। मंदसौर में लगी जनअदालत में पति-पत्नी के तलाक का अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल ससुराल में शौचालय नहीं होने से नाराज पत्नी नसरीन पिछले 3 सालों से मायके में थी। नसरीन ने पति जुबैद और उसके परिजनों पर मारपीट व दहेज मांगने का आरोप भी लगाया था, लेकिन जांच में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। दरअसल पत्नी नसरीन ससुराल में शौचालय नहीं होने के कारण नाराज थी।


    पति जुबैद सम्मिलित परिवार में रहता था और परिवार के सभी लोगों को शौच के लिए जागल में जाना पड़ता था। जब पत्नी के दहेज और मारपीट के आरोप झूठे साबित हुए। जनअदालत में जज के सामने शौचालय की सच्चाई सामने आई तो जज ने नसरीन को समझाया कि वह मायका छोड़ ससुराल जाए, साथ ही जुबैद को कहा कि वह अपने घर में 2 माह के भीतर शौचालय बनाए। जज ने जुबैद से इस संबंध में एक पत्र भी लिखवाया, जिसमें उसने आश्वासन दिया कि वह दो माह में शौचालय बनवा लेगा।

    Share:

    अनंत चतुर्दशी जुलूस मार्ग को 26 सेक्टरो में बांटा जाएगा

    Sun Sep 15 , 2024
    बाहर से तीन कंपनियां आईं, सवा 3 हजार सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात इंदौर (Indore)। इंदौर की शान आनंद चतुर्थी चल समारोह की तैयारी अंतिम चरणों में है। जुलूस मार्ग को 26 सेक्टरों में बांटा जाएगा। औरसवा 3000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी। बाहर से सुरक्षा बल की तीन कंपनी इंदौर आ चुकी हैं,जबकि दो का आना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved