• img-fluid

    बेटे के प्रेम विवाह करने से नाराज गांव वालों ने पीट-पीटकर मां की हत्‍या की

  • January 30, 2022


    बरेली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली जिले के बिलौआ गांव में एक व्यक्ति के प्रेम विवाह करने से नाराज गांव वालों ने उसकी 40 वर्षीय मां की पीट-पीटकर हत्‍या कर दी. वहीं महिला के पति ने किसी तरह से वहां से भागकर अपनी जान बचाई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

    पुलिस ने मामले में सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया है. फरीदपुर के क्षेत्राधिकारी एसके राय ने बताया कि मृतक महिला चमेली के पति बालकराम कश्यप की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्‍न धाराओं में मामला दर्ज कर सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को ही जेल भेज दिया है और चमेली का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है.

    बालकराम कश्यप ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि साल भर पहले उनके बेटे सोनू ने गांव की ही एक लड़की सुमन से घर से भागकर शादी कर ली थी, तभी से सुमन का परिवार उनसे रंजिश रखता था. इसी डर से उन लोगों ने गांव छोड़ दिया था.


    शुक्रवार को ही वह अपनी पत्नी चमेली के साथ गांव पहुंचे और शाम करीब चार बजे वह पत्नी चमेली के साथ राशन लेने जा रहे थे, तभी रास्ते में लाठी डंडा लेकर लड़की के पिता मुलायम, मुनीश, गुरुदेव, रामबाबू, रक्षपाल और शैलेंद्र ने उन पर हमला कर दिया. इस दौरान बालकराम तो जान बचाकर भाग निकले, लेकिन उनकी पत्नी चमेली की उन लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चमेली के सिर समेत पूरे शरीर पर चोटों के निशान होने की बात सामने आई है.

    कश्यप ने बताया कि उनकी बहू सुमन के परिजन भी उनकी बिरादरी के हैं, लेकिन वे इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. 2020 में जब सुमन और सोनू ने घर छोड़ा था, तब सोनू जेल गया था. इसके बाद उन लोगों ने गांव छोड़ दिया और जयपुर में रहकर मजदूरी करने लगे. 11 महीने जेल में रहने के बाद सोनू जमानत पर बाहर आया तो सुमन फिर उसके साथ चली गई. उसने अदालत में सोनू के पक्ष में बयान दिए. इसके बाद दोनों जयपुर चले गए. इससे रंजिश और ज्यादा गहरी हो गई.

    Share:

    गुरुग्राम में कोविड के दिशानिर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए शराब परोसने के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार

    Sun Jan 30 , 2022
    गुरुग्राम । कोविड -19 दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए (Flouting the Guidelines of Covid) शराब पार्टी आयोजित करने और लड़कियों सहित 60-70 युवाओं को शराब परोसने (Serving Liquor) के आरोप में गुरुग्राम (Gurugram) के सेक्टर -57 में ‘रिफिल रिपब्लिक अहाता’ (‘Refill Republic Ahata’) पर छापेमारी के बाद पांच लोगों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved