• img-fluid

    मांगें पूरी ना होने से नाराज रिक्शा चालक 28 जून को करेंगे हड़ताल

  • June 23, 2022

    भगवा ऑटो यूनियन द्वारा 2021 के पहले के ई-चालान निरस्त ना किए जाने एवं

    6 जुलाई को परिवार के साथ चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा

    इंदौर। शहर के 25 हजार रिक्शा चालक (Auto Driver) अपनी मांगें पूरी ना होने के कारण 28 जून को हड़ताल (Strike) करेंगे, वहीं अपने परिवारों के साथ 6 जुलाई को मतदान ना करते हुए चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे। यह घोषणा भगवा ऑटो यूनियन द्वारा की गई है।

    यूनियन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यूनियन लंबे समय से शहर में चल रही अवैध बाइक टैक्सी को बंद करने की मांग कर रही है। इसके साथ ही ऑटोरिक्शा पर 2016 से 2021 के बीच लगाए गए ई-चालानों को भी निरस्त किए जाने की मांग कर रही है। इसे लेकर यूनियन ने 9 मई को हड़ताल भी की थी। हड़ताल के दौरान आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी को ज्ञापन देते हुए अपनी मांगें रखी थी। उनका कहना था कि बाइक टैक्सी की एप बंद करना और ई-चालान निरस्त करना पुलिस के क्षेत्राधिकार का मामला है। इसके लिए उन्होंने हमारी मांगों के आधार पर पुलिस कमिश्नर और ट्रैफिक डीसीपी को पत्र भी लिखा था। इसके आधार पर हम पुलिस कमिश्नर, संभागायुक्त और डीसीपी से भी मिलकर उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन दे चुके हैं। सभी की ओर से आश्वासन मिला है, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। इसे देखते हुए रिक्शा चालकों ने तय किया है कि हम आगामी 28 जून को हड़ताल करते हुए सुबह 10 बजे दशहरा मैदान पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन करेंगे। अगर तब भी हमारी मांगों को नहीं माना जाता है तो आगामी 6 जुलाई को निगम चुनाव में मतदान का भी सभी 25 हजार रिक्शा चालक अपने परिवारों के साथ बहिष्कार करेंगे। इस तरह से शासन की अनदेखी के कारण शहर के एक लाख मतदाता मतदान का बहिष्कार करेंगे।

    Share:

    वॉट्सऐप DP से लास्ट सीन तक हुए कई बदलाव, मिल रहे कमाल के फीचर्स

    Thu Jun 23 , 2022
    नई दिल्ली: WhatsApp ने हाल में कई नए फीचर्स प्लेटफॉर्म पर जोड़े हैं. खासकर प्राइवेसी से जुड़े कई ऐसे फीचर्स ऐप पर आए हैं. इन फीचर्स का लोगों को लंबे वक्त से इतंजार था. इसकी वजह दूसरे इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर इन फीचर्स का होना था. खैर वॉट्सऐप पर अब आपको कई नए प्राइवेसी फीचर्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved