इंदौर। आज सुबह मोती तबेला चौराहे पर क्षेत्र के रहवासियों ने पानी की समस्या को लेकर नगर निगम अफसरों के खिलाफ नारेबाजी की और कांग्रेसियों के साथ सडक़ पर मटके फोड़े। मध्य क्षेत्र के कई इलाकों में पानी की परेशानी को लेकर कई बार हरसिद्धि झोनल कार्यालय से लेकर नर्मदा प्रोजेक्ट के अफसरों को भी मामले की शिकायत की जा चुकी है, लेकिन उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। निगम के टैंकर पानी बांटने उक्त क्षेत्र में नहीं पहुंचते।
मिल्लत नगर, मोती तबेला, जयरामपुर, अर्जुनपुरा, जबरन कालोनी, माणिकबाग सहित कई दर्जन क्षेत्रों में टंकियों से कुछ ही समय के लिए पानी आता है और बाद में टैंकरों के लिए लोगों को परेशान होना पड़ता है, क्योंकि कई जगह सरकारी बोरिंग भी बंद पड़े हैं। आज सुबह मिल्लत नगर व मोती तबेला के रहवासियों ने चौराहे पर जमा होकर निगम के खिलाफ नारेबाजी की और कांग्रेस नेता दीपक वानखेड़े, दानिश खान, दीपक छाबड़ा और अन्य नेताओं के साथ जलसंकट को लेकर विरोध जताते हुए खाली मटके फोड़े।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved