• img-fluid

    बेटी की लव मैरिज से नाराज ससुराल वालों ने किया दामाद का अपहरण, बनाया बंधक

  • June 21, 2022


    हनुमानगढ़: राजस्थान के हनुमानगढ़ में बेटी के प्रेम विवाह (Love marriage) करने से नाराज उसके पिता ने अपने परिजनों और साथियों के साथ मिलकर दामाद का दिनदहाड़े अपहरण (Son-in-law kidnapped) कर लिया. बाद में उसे चार दिन तक चूरू जिले में बंधक बनाकर रखा. पुलिस ने अथक प्रयासों के बाद पांचवें दिन अपहृत दामाद को मुक्त करा लिया है. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच करने में जुटी है.

    पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह ने बताया कि हनुमानगढ़ जंक्शन इलाके में बीते 16 जून को युवक अजय का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया था. अपहृत किया गया युवक अजय हनुमानगढ़ के फतेहगढ़ खिलेरीबास गांव का रहने वाला है. उसने कुछ माह पूर्व ही अपने ही गांव की लड़की से प्रेम विवाह किया था. प्रेम विवाह के बाद दोनों बाहर रहने लगे थे. कुछ दिन पहले ही दोनों वापस गांव आकर रहने लगे. लड़की के परिजन इस प्रेम विवाह से नाराज थे. इसलिए उन्होंने 16 जून को उन्होंने दिनदहाड़े अजय का अपहरण कर लिया.


    कच्चे रास्तों से अजय को चूरू ले गये
    एसपी डॉ. अजय सिंह ने बताया कि अपहरणकर्ताओं में अजय का ससुर और मामा ससुर शामिल थे. अजय का मामा ससुर टैक्सी ड्राईवर है. इसलिए वह आसपास के कच्चे रास्तों को जानता था. लिहाजा वे स्कॉर्पियो गाड़ी को कच्चे रास्तों से हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर होते हुये अजय को चूरू जिले के सादुलपुर इलाके में ले गये. आरोपियों ने पूरी तरह से कच्चे रास्तों का इस्तेमाल किया. लिहाजा वे पुलिस की नाकाबंदी में पकड़ में नहीं आये.

    चूरू के भगासर से छुड़ाया युवक को
    वारदात के बाद पुलिस ने अपहृत युवक को छुड़ाने के लिये 7 टीमों का गठन किया. लेकिन इस बीच अपहरणकर्ताओं होशियारी दिखाते हुये अपने सभी मोबाइल बंद कर दिये. इसलिये उनकी लोकेशन ट्रैस नहीं हो पाई. बाद में पुलिस अजय के ससुराल पक्ष के संभावित ठिकानों पर दबिश देते हुये किसी तरह से सादुलपुर के भगासर गांव तक पहुंची. वहां से पुलिस ने अजय को अपहरणकर्ताओं से मुक्त करा लिया.

    दो आरोपी नाबालिग हैं
    पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो गाड़ी सहित दो बाइक भी जब्त की है. पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके अलावा 2 आरोपी नाबालिग हैं. उन्हें भी निरुद्ध किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.

    Share:

    Mahindra XUV300 लॉन्चिंग के बाद पहली बार हुई अपडेट, जानें क्या हुआ बदलाव

    Tue Jun 21 , 2022
    नई दिल्ली: Mahindra ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 को एक नए 9-इंच डिस्प्ले के साथ अपडेट किया है और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ अपडेटेड एसयूवी को दक्षिण अफ्रीकी बाजार में पेश किया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी भारतीय बाजार में बिकने वाले मॉडल में भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved