• img-fluid

    आक्रोशित भीड़ ने विद्यालय में की तोडफ़ोड़

  • November 06, 2022

    • छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में निजी स्कूल के शिक्षक पर प्रकरण दर्ज

    तराना। स्थानीय निजी विद्यालय दीना कांवेंट स्कूल में कक्षा में छात्राओं के साथ बेड टच करने व मिस बिहेव करने के मामले मे शनिवार को सुबह विद्यालय में जमकर हंगामा हुआ व स्कूल में जमा हुई भारी भीड़ ने विद्यालय में तोडफ़ोड़ कर दी। पथराव के कारण खिड़कियों के कांच टूट गए। पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल तत्काल पुलिस बल के साथ विद्यालय पहुँच गए।
    विद्यालय में कार्यरत शिक्षक लिजो ने बालिकाओं के साथ बेड टच कर मिस बिहेव किया था और एक बालिका ने बीती रात घर पर अपने परिजनों को बताया था व कुछ और बालिकाओं के साथ भी शिक्षक द्वारा बेड टच व मिस बिहेव करने की बात बताई। जिस पर बालिका के अभिभावक एवं अन्य लोगों ने विद्यालय पहुँचकर प्रबंधन से बात करने का प्रयास किया। वहाँ किसी जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से परिजन एवं उपस्थित अन्य लोग आक्रोशित हो गए। इसी बीच अन्य अध्ययनरत बालिकाओं के परिजन भी विद्यालय परिसर में एकत्र हो गए एवं दोषी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। कई अभिभावकों ने पूर्व में की गई शिकायतों को लेकर भी आक्रोश व्यक्त किया। इस बीच आक्रोशित भीड़ अनियंत्रित हो गई एवं पथराव करते हुए कार्यालय एवं कक्षाओं की खिड़कियों के कांच तोड़ दिए। उस समय कक्षा में छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे, जिन्हें तत्काल बाहर निकाला गया।


    कुछ अभिभावकों ने मिस बिहेव के इस मामले को स्कूल प्रबंधन एवं शिक्षकों द्वारा दबाने एवं पीडि़त बालिकाओं से किसी को भी कुछ भी बताने से मना करने का आरोप लगाया एवं दोषी अन्य शिक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की। कुछ अभिभावकों ने बताया कि उन्होंने पूर्व में भी बालिकाओं के साथ मिस बिहेव करने की शिकायतें स्कूल प्रबंधन से की थी किन्तु कोई कार्रवाई नहीं की गई। एसडीएम एकता जायसवाल, तहसीलदार डी.के. वर्मा, सोनम भगत, एसडीओपी राजाराम अवास्या ने विद्यालय पहुँच कर स्थिति को नियंत्रण में लिया। विधायक महेश परमार ने भी विद्यालय आकर अभिभावकों से बात की, साथ ही पुलिस प्रशासन को भी मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बाद में तराना थाना में पीडि़त बालिकाओं के अभिभावकों ने दोषी शिक्षक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। आरोपित शिक्षक घटना के समय विद्यालय से फरार हो गया था जिसकी गिरफ्तारी पुलिस द्वारा अन्य स्थान से कर ली गई है।

    Share:

    महाविद्यालय की भूमि पर कब्जा, तहसीलदार ने चलाई JCB

    Sun Nov 6 , 2022
    पक्के निर्माण को तोड़ पंचायत को सौंपा कब्जा गुना। कलेक्टोर एवं पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्ताव के कुशल निर्देशन एवं एसडीएम वीरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में तहसील बमौरी अंतर्गत तहसीलदार बमौरी गौरीशंकर बैरवा द्धारा राजस्व. अमला व पुलिस बल के सहयोग से शनिवार को शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय बमौरी को आबंटित भूमि ग्राम बाघेरी स्थित सर्वे क्रमांक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved