img-fluid

मध्यप्रदेश में बेटे से नाराज किसान ने अपने कुत्ते को पैतृक संपत्ति में कानूनी उत्तराधिकारी बनाया

January 01, 2021


छिंदवाड़ा । मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बॉलीबुड फिल्म ‘एंटरटेनमेंट’ की कहानी वास्तविक जिंदगी में सामने आई है। अक्षय कुमार की फिल्म ‘एंटरनटेनमेंट’ में एक बिजनेसमैन अपनी संपत्ति अपने वफादार कुत्ते के नाम कर देता है। इसी तरह छिंदवाड़ा के बाड़ीबाड़ा गांव के किसान ने भी अपनी आधी जायदाद अपने कुत्ते के नाम कर दी है। किसान के कुत्ते का नाम जैकी है।

अपने बेटे के व्यवहार से दुखी किसान ने वसीयत में बाकायदा लिखा है कि कुत्ता उसकी हर समय देखरेख करता है। इसलिए जो जैकी का ध्यान रखेगा, वही उसके हिस्से की संपत्ति का हकदार होगा। ओम नारायण वर्मा नाम के किसान ने अपने पालतू कुत्ते को अपनी पैतृक संपत्ति का कानूनी उत्तराधिकारी नामित किया है। ओम नारायण वर्मा ने कहा कि ‘मेरे पास लगभग 21 एकड़ जमीन है। मैंने अपनी संपत्ति का हिस्सा अपनी पत्नी और अपने कुत्ते के बीच बांटा है।’

छिंदवाड़ा के चौरई ब्लॉक के बाड़ीबड़ा गांव में रहने वाले 50 वर्षीय ओम नारायण वर्मा ने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी से उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है। दूसरी पत्नी से दो बेटियां हैं। ओम वर्मा ने संपत्ति का आधा हिस्सा अपनी दूसरी पत्नी के नाम किया है और बाकी का आधा हिस्सा उसने अपने वफादार कुत्ते के नाम कर दिया है।

50 साल के ओम नारायण वर्मा ने अपनी वसीयत में लिखा है कि ‘मेरी सेवा मेरी दूसरी पत्नी और पालतू कुत्ता करता है इसलिए मेरे जीते जी वह मेरे लिए सबसे अधिक प्रिय है। मेरे मरने के बाद पूरी संपत्ति और जमीन-जायदाद का हकदार दूसरी पत्नी चम्पा वर्मा और पालतू कुत्ता जैकी होगा। साथ ही कुत्ते की सेवा करने वाले को जायदाद का अगला वारिस माना जाएगा।

Share:

मप्र में 67 आईएएस अधिकारियों को मिली पदोन्नति

Fri Jan 1 , 2021
भोपाल। राज्य शासन ने नया साल शुरू होने से पहले भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 67 अधिकारियों को पदोन्नत करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से गुरुवार देर रात जारी आदेश किए गए हैं। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस द्वारा जारी आदेश के अनुसार 2005 बैच […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved