इंदौर। छेड़छाड़ (molestation) पीडि़ता (victim) के घरवालों ने गुस्से में आरोपी के रिश्तेदार के घर हमला कर दिया। इस दौरान चाकू (knife) भी चलाए। मारपीट (assault) के दौरान एक महिला (woman) के पेट में ऐसी लात लगी, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी और गर्भपात (abortion) हो गया। अभी भी उसका अस्पताल (hospital) में इलाज जारी है, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पूरे मामले को लेकर घायल पक्ष अधिकारियों से शिकायत करने वाला है। उनका कहना है कि पुलिस ने हमलावरों पर मामूली धाराएं लगाई है।
घटना गांधी नगर (gandhi nagar) की बताई जा रही है। करीब चार दिन पहले एक युवक के खिलाफ थाने में छेडख़ानी का केस दर्ज हुआ था। पीडि़ता के परिजन ने नैनोद स्थित मल्टी में रहने वाले आरोपी के रिश्तेदार मुकेश के घर हमला कर दिया। उसे बुरी तरह पीटा, चाकू भी मारे। मुकेश की पत्नी के साथ भी मारपीट की गई, वह गर्भवती थी। उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका गर्भपात हो गया। उसका अभी भी इलाज जारी है। घायल पक्ष के लोगों ने हमलावरों के खिलाफ गांधी नगर थाने (gandhi nagar police station) में एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई है। करीब चार हमलावरों को नामजद आरोपी बनाया गया। हालांकि उनका कहना है कि पुलिस ने मामूली धाराओं में ही केस दर्ज किया है। उनकी सुनवाई नहीं की गई है। घायल पक्ष के लोग मामले को अफसरों तक ले जाने की बात कह रहे है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved