• img-fluid

    कंगना रनौत के बयान से नाराज मीका सिंह ने कहा-आपको शर्म आनी चाहिए…

  • December 04, 2020


    मुंबई । बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने ट्वीट कर किसान आंदोलन में शामिल हुई बुजुर्ग महिला को सीएए प्रोटेस्ट की बिलकिस बानो बताया था। उनके इस ट्वीट के बाद मामला बढ़ गया और उनकी ऐक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ जमकर बहस हुई। अब, मीका सिंह (Micah Singh) ने कंगना रनौत के बयान को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

    मीका सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर बुजुर्ग महिला की तस्वीर शेयर की है। इसके साथ लिखा, ‘मेरे मन में कंगना रनौत के लिए बहुत सम्मान था, उनके ऑफिस में तोड़फोड पर मैंने उनका समर्थन किया था। मुझे अब लगता है कि मैं गलत था, कंगना रनौत एक महिला होने के नाते आपको बुजुर्ग महिला का कुछ सम्मान देना चाहिए। यदि आपके पास सभ्यता हो तो माफी मांगे। आपको शर्म आनी चाहिए।’

    बताते चलें कि कंगना रनौत ने ट्वीट में दावा किया कि वो दादी किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुईं और बाद में उन्होंने कह दिया कि ये 100 रुपये के लिए कहीं भी आ जा सकती हैं। दिलजीत दोसांझ ने कंगना रनौत पर निशाना साधा। दिलजीत दोसांज ने महिंदर कौर नाम की दादी का वीडियो शेयर करते हुए पूरा सच बताया।

    इसके बाद कंगना रनौत ने दिलजीत दोसांज को करण जौहर का पालतू बता दिया और कई तरह के निजी हमले कर दिए। कंगना रनौत ने दिलजीत दोसांज पर चमचागिरी करने के आरोप भी लगा दिए। इसके बाद ऐक्टर ने जमकर पलटवार किया और बहस बढ़ती चली गई।

    Share:

    UN ने 'भांग' को किया बेहद खतरनाक ड्रग्स की कैटेगरी से बाहर

    Fri Dec 4 , 2020
    जिनेवा । संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ (United Nations Association) में हुए एक ऐतिहासिक मतदान के बाद भांग (Cannabis) को उन ड्रग्स की लिस्ट से हटा दिया गया है जिसमें हेरोइन जैसे खतरनाक ड्रग्स भी शामिल थे. विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) के विशेषज्ञों की सिफारिश के बाद UN ने भांग के मेडिकल फायदों पर गहनता से चर्चा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved