img-fluid

18 साल के अंगकृष रघुवंशी ने आईपीएल 2024 में की धमाकेदार बल्‍लेबाजी, रचा इतिहास

April 04, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार 3 अप्रैल की रात दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों से रौंदकर आईपीएल 2024 (IPL 2024) में जीत की हैट्रिक लगाई। इस जीत के साथ केकेआर की टीम एक बार फिर आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। केकेआर की इस जीत के कई हीरो रहे, मगर इस दौरान 18 साल के युवा खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) ने हर किसी का दिल जीत लिया।

इस युवा खिलाड़ी ने आईपीएल जैसे बड़े मंच पर जमकर तबाही मचाई। अपनी डेब्यू पारी में उन्होंने 27 गेंदों पर 5 चौकों और तीन गगनचुंबी छक्कों की मदद से 54 रनों की धमाकेदार पारी खेल डाली। इसी के साथ वह आईपीएल की डेब्यू पारी में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं। उनकी इस परफॉर्मेंस को देखने के बाद फैंस जानना चाहते हैं को अंगकृष रघुवंशी कौन हैं? अगर आप भी इसी सवाल का जवाब खोजते-खोजते यहां आए हैं तो हम आपको अंगकृष रघुवंशी के बारे में बताएंगे।


कौन हैं अंगकृष रघुवंशी
दाएं हाथ के बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह उस टूर्नामेंट में भारत की ओर से शीर्ष स्कोर रहे थे। उनके इस योगदान के चलते टीम यश ढुल की अगुवाई में चैंपियन बनने में भी कामयाब रही थी। फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ शून्य पर आउट होने के बावजूद, रघुवंशी छह पारियों में 278 रन बनाकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची के टॉप-4 में रहे।

मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले रघुवंशी 11 साल की उम्र में मुंबई चले गए थे, जहां उन्होंने अभिषेक नायर और ओंकार साल्वी के मार्गदर्शन में अपनी क्रिकेट ट्रेनिंग शुरू की। कुछ ही समय बाद उन्होंने पर्मानेंटली मुंबई शिफ्ट होने का फैसला लिया।

रघुवंशी ने 2023 में मुंबई के लिए लिस्ट ए और टी20 में डेब्यू किया और वह सीके नायडू ट्रॉफी में बेहद प्रभावशाली रहे, जहां उन्होंने केवल 9 मैचों में 765 रन बनाए। उन्हें केकेआर ने 2024 की नीलामी में बेस प्राइस 20 लाख पर चुना था और उनके बचपन के कोच अभिषेक नायर टीम के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा हैं।

अंगकृष रघुवंशी ने आईपीएल 2024 में डेब्यू रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ किया था, मगर उस मैच में उन्हें बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था।

Share:

US: ओपिनियन पोल में चौंकाने वाला दावा, 7 राज्यों में से 6 में ट्रंप से पीछे चल रहे बाइडन

Thu Apr 4 , 2024
वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) में नवंबर में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव (Presidential election) होना है। इसके लिए मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन (Current President Joe Biden) और डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच कड़ी टक्कर है। इस बीच सामने आए एक ओपिनियन पोल (Opinion poll) ने चौंकाने वाला दावा किया है। बताया जा रहा कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved