नई दिल्ली (New Delhi)। युवा भारतीय क्रिकेटर अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) को स्टार भारतीय बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल (Saina Nehwal) के बयान पर अपमानजनक कमेंट करना भारी पड़ गया। ट्रोलर्स के निशाने पर आने के बाद अब उन्होंने अपनी गलती मान माफी मांग ली है।
गौरतलब है कि हाल ही में एक पोडकास्ट के दौरान साइना नेहवाल ने क्रिकेट और अन्य खेलों के बारे में बात की थी। इस पोडकास्ट का एक क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें यह पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 बैडमिंटन प्लेयर कहती नजर आ रही है कि अन्य खेलों के खिलाड़ियों ने लगातार परफॉर्म कर पिछले कुछ समय में देश का ध्यान अपनी और खींचा है। इससे वह काफी खुश हैं। इस दौरान उन्होंने बाकी खेलों को शारीरिक तुलना में क्रिकेट से कड़ा बताया है, जिस पर अंगकृष रघुवंशी ने कमेंट किया।
हालांकि, कुछ घंटों बाद रघुवंशी को अपनी गलती समझ आई और उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से अपना पोस्ट डिलीट कर दिया और सभी से माफी मांगते हुए कहा कि उनका कमेंट सिर्फ एक मजाक था।
क्या कहा था साइना नेहवाल ने?
साइना नेहवाल ने कहा कि ‘आज लोग यह जानते हैं कि साइना क्या कर रही है, विनेश क्या कर रही है, मीरबाई चानू क्या कर रही है, नीरज क्या कर रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने लगातार प्रदर्शन किया है। हम सुर्खियों में रहे हैं इसलिए लोग हमें जानते हैं। मैंने जो किया मुझे वह कभी-कभी सपना लगता है। मैंने भारत में रहकर वह कर दिखाया, ऐसा देश जहां स्पोर्ट्स का कलचर ही नहीं है।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘कभी-कभी, हमें बहुत बुरा लगता है कि क्रिकेट को इतना अटेंशन मिलता है। क्रिकेट के बारे में मेरी एक बात यह है कि अगर आप बैडमिंटन, बास्केटबॉल, टेनिस और निश्चित रूप से अन्य खेलों को देखें तो वे शारीरिक रूप से बहुत कठिन हैं। आपके पास शटल उठाने और सर्व करने का समय भी नहीं होता। आपको 20 सेकंड में शटल उठाकर सर्व करना होता है और इस दौरान आप जोर-जोर से सांस ले रहे होते हैं। और क्रिकेट जैसे खेल को इस तरह का अटेंशन मिलता है जहां मुझे लगता है कि व्यक्तिगत रूप से स्किल अधिक महत्वपूर्ण है।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved