उज्जैन। कलेक्टर द्वारा जिले के सात लापरवाह पटवारियों (careless patwaris) को निलंबित करने के बाद जिले के सभी पटवारी गुरुवार को अवकाश पर चले गए। उनकी मांग है कि पटवारियों (Patwaris) का निलंबन समाप्त किया जाए।
रबी मौसम 2021-.22 में निजी सर्वे नम्बर में से न्यूनतम 40 प्रतिशत नम्बरों को जियो फेंसिंग तकनीक से फसल गिरदावरी करना थी। कलेक्टर आशीष सिंह ने उज्जैन जिले के सात पटवारियों को जियो फेंसिंग गिरदावरी का कार्य 15 जनवरी तक पूर्ण नहीं करने एवं जियो फेंसिंग गिरदावरी तकनीक का विरोध करने के कारण मंगलवार को निलम्बित कर दिया था। इस आदेश से नाराज मप्र पटवारी संघ की उज्जैन जिला इकाई ने बुधवार को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा था। अब शुक्रवार तक का अवकाश ले लिया है और हड़ताल पर चले गए हैं।
इस संबंध में जिला इकाई अध्यक्ष भगवान सिंह यादव ने कहा कि यह कार्य अव्यावहारिक है। यदि निलंबन वापस नहीं होता है तो पटवारी अपने बस्ते जमा कराएंगे। अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved