• img-fluid

    BSNL का नेटवर्क नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने अधिकारियों को बनाया बंधक

  • October 24, 2024

    खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन में मोबाइल नेटवर्क (mobile network) नहीं मिलने से परेशान लोगों का गुस्सा भड़क गया। खराब नेटवर्क से आक्रोशित ग्रामीणों ने BSNL के अधिकारियों को बंधक बना लिया। ग्रामीणों ने अधिकारियों को टावर के पास कक्ष में गेट पर ताला जड़ दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे बड़े अफसरों के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ और ताला खोला गया।

    नेटवर्क नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान
    पूरा मामला खरगोन जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर आदिवासी क्षेत्र पिपलझोपा का है। यहां BSNL का नेटवर्क नहीं रहना ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलने ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है। खराब नेटवर्क की समस्या से ग्रामीण एक साल से परेशान हैं।

    BSNL के अधिकारी और कर्मचारी को बनाया बंधक
    परेशान ग्रामीणों का सब्र का बांध उस वक्त टूट गया, जब बीएसएनएल अधिकारी और कर्मचारी पीपलझोपा में लगे टावर की मशीनों की जांच करने पहुंचे। बीएसएनएल अधिकारी और कर्मचारी तार फेंसिंग से कवर टावर के कक्ष में जांच कर रहे थे, इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने टावर के जाली वाले गेट पर ताला लगा दिया।



    गांव में टावर फिर भी नहीं मिलता नेटवर्क
    इस दौरान बंधक बनाए गए अधिकारियों के ग्रामीणों ने खरी खोटी सुनाई। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में एक साल से टावर खड़ा कर दिया है, लेकिन उसे चालू करने में 6 महीने लगे, गांव में टावर होने के बाद सिंग्नल सही से नहीं मिल रहा है। नेटवर्क नहीं होने से उनके काम प्रभावित हो रहे हैं। इसके बाद बड़े अधिकारियों से बात करने और 10 दिन में इस समस्या के निराकरण के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।

    नहीं आता मोबाइल में नेटवर्क
    यूजर्स मनीष जायसवाल ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि पीएम मोदी ने इस गांव में 4G बीएसएनल की सुविधा उपलब्ध कराई है। गांव में टॉवर 1 साल पहले लगाया गया था, इसे 6 माह पहले शुरू किया गया, टॉवर है लेकिन मोबाइल में नेटवर्क ही नहीं आता, न तो बात हो पाती है, न ही कॉल हो पाते हैं। समस्या हल नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    जल्द होगा समस्या का निराकरण
    मामले में बीएसएनएल अधिकारी दीपेश राठौर ने कहा कि हमने साइड विजिट की है, नेटवर्क की समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ ही मोबाइल में सही से नेटवर्क आ रहा है। ग्रामीणों ने नेटवर्क उपलब्ध कराने की मांग की है। इसको लेकर आला अधिकारियों से बात की गई है। सिग्नल की समस्या भोपाल और इंदौर के अधिकारियों को बताई गई। उन्होंने कहा नवंबर के पहले सप्ताह में समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा।

    Share:

    'फेमिना मिस इंडिया 2024' : अब मिस वर्ल्ड बनने के सपने देख रही अंकिता पोरवाल

    Thu Oct 24 , 2024
    उज्‍जैन। देश के सबसे बड़े ब्यूटी पेजेंट ‘फेमिना मिस इंडिया 2024’ (‘Femina Miss India 2024) की विजेता निकिता पोरवाल (Nikita Porwal) चुनी गई है। देश की 29 सुंदरियों में से निकिता पोरवाल को मिस इंडिया चुना गया। अपनी इस चीज पर निकिता ने खुशी जताई है। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved