ग्वालियर। मीडिया में सुर्खियां बटोरने वाले बाले मिर्ची बाबा (Mirchi Baba) एक बार फिर चर्चा में है। इस बार वे खुद पूर्व सीएम कमलनाथ (Former CM Kamal Nath) से नाराज हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ (Former CM Kamal Nath) की आम सभा में मंच पर जगह न मिलने से नाराज हुए मिर्ची बाबा मंच के सामने ही जमीन पर बैठ गए।
बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाथ की आम सभा में मंच पर जगह न मिलने के कारण मिर्ची बाबा मंच के सामने ही जमीन पर बैठ गये। जब मंच पर बैठे पूर्व सीएम कमलनाथ सहित कई बड़े नेताओं ने मिर्ची बाबा को देखा तो तत्काल मंच से कांग्रेस नेता नीचे उतरे और मिर्ची बाबा को स्थान दिया।
बताया जा रहा है कि महापौर प्रत्याशी शोभा सतीश सिकरवार के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ फूलबाग में आमसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जब मंच पर पूर्व सीएम कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष सहित कई बड़े नेता विराजमान हुए तो मिर्ची बाबा को जगह नहीं मिली। उसके बाद मिर्ची बाबा मंच के सामने जमीन पर बैठ गये।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved