img-fluid

Neha Kakkar से नाराज होकर Anu Malik खुद को मारने लगे थे थप्पड़, देखें विडियो

April 12, 2021

मुंबई। नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) आज के समय में एक मशहूर गायिका हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वो अपना नाम कमाने के लिए काफी मेहनत कर रही थीं. उन्होंने इंडियन आइडल में पार्टिसिपेट (Participant in Indian Idol)किया था लेकिन वो ये शो जीत नहीं पाई थीं. इस शो(Show) के दौरान एक समय ऐसा आया था जब जज अनु मलिक (Judge Anu Malik) का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और खुद को थप्पड़ मारने की बात कहने लगे.



नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इन दिनों इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) में जज की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं मगर हैरत की बात ये है कि नेहा ने इसी शो के साथ अपने सिंगिंग सफर को शुरू किया था. साल 2006 के टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल 2 (Indian Idol 2) में उन्होंने भाग लिया था. शो में उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं हो पाया था मगर उनकी आवाज को लोगों ने पसंद कर लिया था.

https://twitter.com/Mrs_Raavan_/status/1380559125160067081?s=20

इंडियन आइडल के दूसरे सीजन का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नेहा ‘ऐसा लगता है’ गाना गाती हुईं नजर आ रही हैं मगर उनके गाने को सुनकर ऐसा लग रहा है कि सामने बैठे जज अनु मलिक (Anu Malik) खफा हो गए हैं. नेहा को रोककर अनु मलिक कहते हैं- ‘नेहा कक्कड़… तेरी आवाज सुनकर लगता है मैं अपने मुंह पर मारूं थप्पड़. यार क्या हो गया है तेरे को.’ यही नहीं अनु मलिक सचमुच खुद को थप्पड़ भी लगाते हैं. इसके बाद नेहा सहमी हुई नजर आती हैं.
आपको बता दें नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने बॉलीवुड में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत ‘मीराबाई नॉट आउट’ से की थी. लेकिन उन्हें पहचान फिल्म ‘कॉकटेल’ का गाना सैकंड हैंड जवानी से मिली. नेहा ने एक के बाद एक कई हिट सॉन्ग्स गाए और इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई.

Share:

इस एक्ट्रेस पर मोर ने कर दिया हमला, देखें पूरा वीडियो

Mon Apr 12 , 2021
मुंबई। बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी (Digangana Suryavanshi) के ऊपर हमला(Attack) हुआ है लेकिन आप ये हमला देख अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. दिगांगना (Digangana Suryavanshi) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video viral on social media) हो रहा है.     View this post on Instagram   A post shared by Viral […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved