मुंबई। नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) आज के समय में एक मशहूर गायिका हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वो अपना नाम कमाने के लिए काफी मेहनत कर रही थीं. उन्होंने इंडियन आइडल में पार्टिसिपेट (Participant in Indian Idol)किया था लेकिन वो ये शो जीत नहीं पाई थीं. इस शो(Show) के दौरान एक समय ऐसा आया था जब जज अनु मलिक (Judge Anu Malik) का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और खुद को थप्पड़ मारने की बात कहने लगे.
https://twitter.com/Mrs_Raavan_/status/1380559125160067081?s=20
इंडियन आइडल के दूसरे सीजन का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नेहा ‘ऐसा लगता है’ गाना गाती हुईं नजर आ रही हैं मगर उनके गाने को सुनकर ऐसा लग रहा है कि सामने बैठे जज अनु मलिक (Anu Malik) खफा हो गए हैं. नेहा को रोककर अनु मलिक कहते हैं- ‘नेहा कक्कड़… तेरी आवाज सुनकर लगता है मैं अपने मुंह पर मारूं थप्पड़. यार क्या हो गया है तेरे को.’ यही नहीं अनु मलिक सचमुच खुद को थप्पड़ भी लगाते हैं. इसके बाद नेहा सहमी हुई नजर आती हैं.
आपको बता दें नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने बॉलीवुड में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत ‘मीराबाई नॉट आउट’ से की थी. लेकिन उन्हें पहचान फिल्म ‘कॉकटेल’ का गाना सैकंड हैंड जवानी से मिली. नेहा ने एक के बाद एक कई हिट सॉन्ग्स गाए और इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved