• img-fluid

    MP: बेटी को छेड़ने से नाराज पिता ने आरोपी को तीन टुकड़ों में काटकर मौत के घाट उतारा

  • March 28, 2022

    खंडवा। खंडवा जिले (Khandwa District) के नर्मदा नगर में एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी (minor daughter) को छेड़ने वाले रिश्तेदार को कुल्हाड़ी और हंसिए (ax and laugh) से मौते के घाट उतार दिया। युवक का शव तीन हिस्सों में नदी में मिला है। पुलिस ने हत्या में शामिल बेटी के पिता और उसके मामा को हिरासत में ले लिया है। बेटी के पिता ने अपने साले के साथ मिलकर नाबालिग के छोड़ने वाले अपने रिश्तेदार को अजनाल नदी के पास बने मंदिर के सामने रखकर काटा, उसके बाद शव को न्यूड हालत में ही सिर, धड़ और घुटने के नीचे के दोनों पैरों को फेंक दिया। रविवार को नदी में मृतक के अंग मिले।


    घटना का खुलासा नर्मदा नगर थाना क्षेत्र (Narmada Nagar Police Station Area) के सक्तापुर गांव के नरेंद्र ने किया। वह रविवार सुबह अजनाल नदी में नहाने गया था। उसे नदी के घाट पर शिव मंदिर के सामने खून फैला दिखा। बाद में नदी में सिर, धड़ और पैर को अलग-अलग दिखे तो वह घबराकर गांव के सरपंच शिवराज सिंह को सूचना देने पहुंचा। सरपंच ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही SP विवेक सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से सिर, धड़ और पैर को नदी से बाहर निकलवाया। फॉरेंसिक जांच में शव को धारदार हथियार से काटने का खुलाीसा हुआ है।

    Share:

    सीजनल फ्लू और COVID-19 मैं ऐसे पता चलेगा अंतर

    Mon Mar 28 , 2022
    नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण (corona infection) के लक्षण सर्दी से संबंधित कई बीमारियों के लक्षणों के साथ ओवरलैप करते हैं. यानी, यह पता लगाना बेहद मुश्किल हो जाता है कि क्या कोई व्यक्ति कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित है या वह सीजनल फ्लू (seasonal flu) या मौसम में आए बदलाव से हुए सर्दी-जुकाम से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved