नई दिल्ली। विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने सनराइजर्स हैदराबाद(Sunrisers Hyderabad) को रोमांचक मुकाबले में मात देकर अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली. Royal Challengers Bangalore के दिए 150 रन के लक्ष्य के जवाब में Sunrisers Hyderabad निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी और 6 रन से मैच गंवा दिया. लगातार दूसरी जीत मिलने से कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सहित RCB की टीम उत्साहित है. हालांकि मैच के दौरान एक पल ऐसा भी आया था जब विराट कोहली (Virat Kohli) के गुस्से को देखकर RCB की यंग ब्रिगेड सहम गई थी.
#RCBvsSRH
Exasperated Virat Kohli caught on camera hitting a chair with his bat while walking off to pavilion after getting out tonight.#IPL2021 #IPL #ViratKohli #ABdeVilliers pic.twitter.com/6bkYCGWMad— Shubham J. Ghatul Patil (@ghatuls) April 14, 2021
विराट कोहली (Virat Kohli) के इस गुस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखते हुए कोहली को सलाह तक दे डाली कि उन्हें अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए. वहीं एक यूजर ने लिखा कि कोहली को संभलकर खेलना चाहिए था.
भले ही कोहली अपने बल्लेबाजी से ज्यादा खुश नजर नहीं आए, मगर बाद में युवा गेंदबाज शाहबाज नदीम ने उनका मूड बदलने में जरा सी भी देरी नहीं की. नदीम आरसीबी की जीत के हीरो रहे. दो ओवर में ही नदीम ने मुकाबला आरसीबी के पक्ष में कर दिया था. उन्होंने 2 ओवर में सात रन देकर 3 विकेट लिए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved