img-fluid

अमेरिका में एक और अश्वेत की गोली मारकर हत्या से भड़का गुस्सा, कई जगहों पर तोड़फोड़

August 24, 2020

वाशिंगटन। अमेरिका में साल के अंत तक होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जहां एक तरफ चुनाव प्रचार अभियान जोरों पर है, वहीं दूसरी तरफ अब अमेरिका मैं एक और अश्वेत की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने से लोगों का गुस्सा भड़क गया है। अमेरिका के विंस कासिम में पुलिस वालों पर एक अश्वेत को पकड़कर उसे सात गोलियां मारने एवं उसकी मौत का गंभीर आरोप लगने से अमेरिका में एक बार फिर से हड़कंप मच गया है।पुलिस द्वारा इस अश्वेत व्यक्ति जयकब को गोली मारने का वीडियो भी वायरल हो जाने से अमेरिका में एक बार फिर सैकड़ों गुस्साए अश्वेत ने अमेरिका के कई शहरों में सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन के साथ-साथ कई जगहों पर तोड़ – फोड़ भी शुरू कर दी है। इससे अमेरिका के कई शहरों में अफरा-तफरी मचती जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी पुलिस द्वारा एक अश्वेत की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने से अमेरिका में कई जगह प्रदर्शन हुए थे जिनमे से कई आक्रमक भी होगये थे। अश्वेत प्रदर्शन कारियों ने व्हाइट हाउस के सामने प्रदर्शन करा था। अब इस नए मामले के सामने आने से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर भी बड़ा असर पड़ सकता है। अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस हादसे से बड़ा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है । गौरतलब है कि अमेरिका में नवंबर में नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव होना है। उससे पहले देशभर में हो रही हिंसा से माहौल ट्रंप के खिलाफ हो सकता है।

Share:

खजूरी: रेस्त्रां में हुक्का गुडग़ुड़ा रहे थे युवा पुलिस की रेड देख बाउंड्री फांदकर भागे

Mon Aug 24 , 2020
खजूरी पुलिस ने सूचना के आधार पर बीती रात की कार्रवाई भोपाल। खजूरी थाना इलाके में रविवार को जब राजधानी में टोटल लॉकडाउन के कारण जिले भर की दुकानें व बाजार बंद थे, तब क्षेत्र में स्थित मोक्ष रेस्टोरेंट में युवक हुक्का पी रहे थे। जिसकी सूचना मुखबिर के माध्यम से पुलिस को मिली और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved