वाशिंगटन। अमेरिका में साल के अंत तक होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जहां एक तरफ चुनाव प्रचार अभियान जोरों पर है, वहीं दूसरी तरफ अब अमेरिका मैं एक और अश्वेत की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने से लोगों का गुस्सा भड़क गया है। अमेरिका के विंस कासिम में पुलिस वालों पर एक अश्वेत को पकड़कर उसे सात गोलियां मारने एवं उसकी मौत का गंभीर आरोप लगने से अमेरिका में एक बार फिर से हड़कंप मच गया है।पुलिस द्वारा इस अश्वेत व्यक्ति जयकब को गोली मारने का वीडियो भी वायरल हो जाने से अमेरिका में एक बार फिर सैकड़ों गुस्साए अश्वेत ने अमेरिका के कई शहरों में सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन के साथ-साथ कई जगहों पर तोड़ – फोड़ भी शुरू कर दी है। इससे अमेरिका के कई शहरों में अफरा-तफरी मचती जा रही है।
Tonight, Jacob Blake was shot in the back multiple times, in broad daylight, in Kenosha, Wisconsin. Kathy and I join his family, friends, and neighbors in hoping earnestly that he will not succumb to his injuries.
— Governor Tony Evers (@GovEvers) August 24, 2020
गौरतलब है कि इससे पहले भी पुलिस द्वारा एक अश्वेत की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने से अमेरिका में कई जगह प्रदर्शन हुए थे जिनमे से कई आक्रमक भी होगये थे। अश्वेत प्रदर्शन कारियों ने व्हाइट हाउस के सामने प्रदर्शन करा था। अब इस नए मामले के सामने आने से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर भी बड़ा असर पड़ सकता है। अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस हादसे से बड़ा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है । गौरतलब है कि अमेरिका में नवंबर में नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव होना है। उससे पहले देशभर में हो रही हिंसा से माहौल ट्रंप के खिलाफ हो सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved