रवीन्द्र जैन
भोपाल। राजस्थान (Rajasthan), महाराष्ट्र (Maharastra) और गुजरात (Gujrat) के कुछ जिलों में सक्रिय अनूप मंडल (Anoop Mandal) की आपराधिक गतिविधियों, जैन (Jain) संतों पर लगातार किये जा रहे हमलों और जैन (Jain) व वैश्यों पर लगाये गये झूठे, मनगढ़ंत व काल्पनिक आरोपों को लेकर पूरे देश के जैन समाज में तीखा आक्रोश दिखाई दे रहा है। देशभर से अभी तक लगभग 1000 से अधिक ज्ञापन प्रधानमंत्री (Prime minister) को भेजे जा चुके हैं। कई राज्यों में अनूप मंडल (Anoop Mandal) के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो चुके हैं। शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Central Minister Prahlad Patel) ने अनूप मंडल (Anoop Mandal) की निन्दा करते हुए इसे वामपंथियों का हमारी संस्कृति के खिलाफ बड़ा षड्यंत्र बताया है। इस मामले में जैन (Jain) समाज आज देशव्यापी बड़े आन्दोलन रणनीति तय करेगा।
लगभग सौ साल पहले किसी कथित संत अनूपदास ने एक काल्पनिक पुस्तक लिखी कि दुनिया में जितनी भी समस्यायें या प्राकृतिक आपदायें हैं, वे सभी जैन मुनियों के कारण हैं। जैन समाज रावण और कंस के वंशज हैं। 1957 में राजस्थान सरकार ने इस पुस्तक पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। वामपंथी विचारधारा के तथाकथित संत ने जैन मुनियों के खिलाफ कुछ गांव में अनूप मंडलों का गठन किया था। यह अशिक्षित व भोले-भाले आदिवासियों को सदस्य बनाकर उन्हें जैन समाज और बनियों के खिलाफ भड़काते हैं। इन्होंने राजस्थान व गुजरात में अनेक जैन संतों पर हमले कराये हैं और पदविहार करते जैन संतों के एक्सीडेंट भी किये हैं। इसकी अनेक शिकायतें थानों में दर्ज हैं। अभी कुछ दिनों से अनूप मंडल के लोग काफी सक्रिय होकर मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं कि कोरोना मुनियों के कारण आया है। सोशल मीडिया पर इनके अनर्गल प्रचार ने इस बार पूरे देश के जैन समाज को एक कर दिया है। जैन समाज ने अनूप मंडलों को आपराधिक संगठन घोषित करने और इनके पदाधिकारियों को जेल में डालने की मांग को लेकर देश व्यापी आन्दोलन का निर्णय लिया है। इसे लेकर देश भर में प्रदर्शन शुरू हो गये हैं।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा – यह हमारी संस्कृति के खिलाफ षडयंत्र है
केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने ट्वीट कर कहा है कि – अनूप मंडल, धर्म संस्कृति के विरूद्ध बड़ा षड्यंत्र है। इसके पीछे प्रथम दृष्टषा वामपंथी ताक़तें सक्रिय दिखती हैं जो क्षद्म नामों एवं आईडी से यह दुष्प्रचार चलाया जा रहा है। हम सब सजगता के साथ इस ताकतवर विरोध और क़ानूनी कार्यवाही करें। मैं इसकी घोर निंदा करता हूं। पटेल ने यह ट्वीट प्रधानमंत्री कार्यालय एवं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी टैग किया है
आज बनेगी आन्दोलन की रणनीति
अनूप मंडल के खिलाफ देश भर के सभी प्रमुख संगठनों एवं प्रमुख लोगों की आज रात 8 बजे जूम मिटिंग रखी गई है। इसमें अनूप मंडल के खिलाफ राष्ट्र व्यापी आन्दोलन की रणनीति तय होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved