तेल अवीव। इजरायल (Israel) में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के खिलाफ गुस्सा अब चरम सीमा पर पहुंच गया है। शनिवार रात तेल अवीव में उग्र प्रदर्शन (Violent Demonstration) देखने को मिला, जिसमें लोगों ने नेतन्याहू के चेहरे वाले मास्क के साथ ‘खून से सने कटे सिर’ सड़क पर लेटा रखे थे। इस तरह के प्रदर्शन ने पूरे देश को झकझोर कर दिया। नेतन्याहू ने भी इस तरह के प्रदर्शन को बेहूदा और ‘राजनीतिक हत्या’ करार दिया है।
टाइम्स ऑफ इजरायल में छपि रिपोर्ट के अनुसार, तेल अवीव में प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति अपने शरीर पर नकली खून से सने पट्टियों के साथ सड़क पर पड़ा दिखा, उसके चारों ओर नेतन्याहू के मुखौटे रखे गए थे, जिन पर “गुनहगार” और “खतरा” जैसे शब्द लिखे थे। इस दृश्य ने राजनीतिक माहौल को और अधिक तनावपूर्ण बना दिया।
लिकुड पार्टी का बयान
नेतन्याहू की पार्टी लिकुड ने भी प्रदर्शन को “पागलपन” बताते हुए कहा, “यह प्रधानमंत्री की हत्या के लिए खुला उकसावा है। अटॉर्नी जनरल और शिन बेट प्रमुख रोनेन बार इसे रोकने के लिए क्या कर रहे हैं?”
नेतन्याहू-शिन बेट में टकराव
नेतन्याहू ने हाल ही में ‘कतारगेट’ घोटाले की जांच के दौरान शिन बेट प्रमुख रोनेन बार को बर्खास्त कर दिया था। विपक्ष ने इस कदम को जांच को दबाने की कोशिश बताया और सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। विपक्षी नेता यायर लैपिड ने चेतावनी दी कि नेतन्याहू का रवैया देश को “राजनीतिक हत्या” की ओर धकेल सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved