img-fluid

मंगल ग्रह के राशि परिवर्तन से बना अंगारक योग, जानें इसके अशुभ प्रभाव

February 22, 2021

आज का दिन सोमवार (Monday) है जो एक पावन दिन है । वैदिक ज्योतिष (Vedic astrology) में मंगल ग्रह (Mars) को देवसेनापि (Devasenapit) का दर्जा हासिल है और कई मायनों में इसे विशेष रूप से शक्तिशाली भी माना गया है। मंगल ग्रह (Mars) का राशि परिवर्तन हो गया है। हिंदी पंचांग (Panchang) के अनुसार मंगल (Mars) ने 22 फरवरी सोमवार (Monday) की सुबह 5.02 बजे मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश कर लिया है और अब मंगल (Mars) 24 अप्रैल तक वृषभ राशि (Tauras) में ही रहेगा और इसके बाद वह मिथुन राशि में जाएगा। लेकिन वृषभ राशि में प्रवेश के साथ ही मंगल ने एक खतरनाक अंगारक योग (Angarak Yoga) बनाया है। जानें क्या होता है अंगारक योग, इससे बचने के उपाय क्या हैं और इस दौरान कौन-कौन से कार्य नहीं करने चाहिए।



क्या है अंगारक योग (Angarka Yoga) ?
राहु और केतु (Rahu Ketu) में से कोई एक ग्रह जब मंगल (Mars) के साथ आ जाता है तब अंगारक योग बनता है। दरअसल, वृषभ राशि में पहले से ही राहु मौजूद है और अब मंगल (Mars) भी वृषभ राशि में आ गया है तो मंगल (Mars) और राहु ने मिलकर अंगारक योग बनाया है जिसे खतरनाक माना जा रहा है। ज्योतिष शास्त्र (Jyotish) में अंगारक योग को सबसे अशुभ योग में से एक माना गया है। इसका कारण ये है कि मंगल (Mars) अग्नि तत्व (Fire) का ग्रह है और राहु, वायु तत्व (Air) को प्रभावित करता है तो अग्नि और वायु के संयोग से आग भड़कती है विस्फोट जैसी स्थितियां बनती हैं ।

Share:

कांग्रेस MLA संग Kangana Ranaut की लड़ाई में Swara Bhaskar की एंट्री, किया सबको हैरान

Mon Feb 22 , 2021
मुंबई। पिछले दिनों कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे (Sukhdev Panse) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर विवादित टिप्पणी करते हुए उन्हें ‘नाचने गाने वाली’ बताया था। कंगना रनौत के किसान आंदोलन पर दिये बयानों को लेकर भी कांग्रेस विधायक ने उन्हें निशाने पर लिया था और एक्ट्रेस के बयान को किसानों का अपमान बताया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved