• img-fluid

    मध्यप्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा 2 लाख का बीमा

  • July 30, 2024

    भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस बैठक में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने बताया कि प्रदेश की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और लाडली बहनों के लिए सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं। प्रदेश की 97,324 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए पीएम बीमा योजना के तहत बीमा कराने का निर्णय लिया गया है।

    सरकार इस बीमा का प्रीमियम भरेगी, जिससे कार्यकर्ताओं को दो लाख रुपये का जीवन बीमा और दुर्घटना की स्थिति में अतिरिक्त सुरक्षा मिलेगी। सरकार ने लाडली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। वर्तमान में गैस सिलेंडर की कीमत 848 रुपए है, जिसमें से 450 रुपए का भुगतान लाडली बहनों को करना होगा, जबकि बाकी 398 रुपए की सब्सिडी सरकार देगी। इस योजना के लिए सरकार ने 160 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया है।


    कैबिनेट ने सभी जिलों में आयुष (आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए 19 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है। कैबिनेट ने 2024 तक अधूरी ग्रामीण सड़क योजनाओं को पूरा करने का भी निर्णय लिया है। इन सड़कों के निर्माण का खर्च राज्य सरकार उठाएगी।

    मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी दी कि ग्वालियर में 28 अगस्त को रीजनल इंवेस्टर समिट का आयोजन किया जाएगा। यह समिट स्थानीय उद्योगपतियों और कारोबारियों को लाभान्वित करने के लिए आयोजित की जा रही है। ग्वालियर की दिल्ली से निकटता इसे एक आकर्षक निवेश स्थल बनाती है, और सरकार यहां जमीन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तैयार है।

    Share:

    वायनाड में लैंडस्लाइड की घटना को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के तंज पर सभापति जगदीप धनखड़ ने दिया जवाब

    Tue Jul 30 , 2024
    नई दिल्ली । वायनाड में लैंडस्लाइड की घटना को लेकर (Regarding the Landslide incident in Wayanad) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के तंज पर (On Congress President Mallikarjun Kharge’s taunt) सभापति जगदीप धनखड़ ने जवाब दिया (Chairman Jagdeep Dhankhad Responded) । मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा, “केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड से कई लोगों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved