img-fluid

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ कल धरना देकर सौंपेगा ज्ञापन

January 03, 2023

  • माँगों को पूरा नहीं किया गया तो 23 जनवरी से 28 जनवरी तक हड़ताल जिला स्तर पर चलेगी

उज्जैन। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ सहित भारतीय मजदूर संघ की बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि अपनी मांगों को लेकर कल धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा और सुनवाई नहीं होती है तो 23 जनवरी से काम बंद हड़तात की जाएगी। मध्यप्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ की बैठक हुई जिसमें बहनों के हित में ठोस निर्णय लिया है। संगठन ने चरणबद्ध आन्दोलन की पूरी तैयारी कर ली है। प्रदेश कोषाध्यक्ष निर्मला गोस्वामी ने बताया कि 4 जनवरी को जिला स्तर पर एक दिवसीय धरना कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा जाएगा, जिसमें हमारी सभी जायज माँगों को पूरा करने और बजट सत्र के पूर्व करने की बात रखी जाएगी और 14 दिन की चेतावनी भी दी जाएगी।


एक दिवसीय आन्दोलन के बाद भी यदि माँगों को पूरा नहीं किया गया तो 23 जनवरी से 28 जनवरी तक प्रदेश के सभी जिलों में कामबन्द हड़ताल जिला स्तर पर चलेगी। इसके बाद भी अगर सरकार नहीं मानी तो हम इस हड़ताल को एक और नोटिस देकर अनिश्चितकालीन में बदल दिया जाएगा और कोविड भी आया तो बहने काम बंद करके घर बैठेंगी पर हड़ताल जारी रहेंगी। बैठक् में उम्मीद तोमर, उर्मिला, गुँजा, सपना, रेखा धानक, श्यामा, विद्या राठौर, सीमा मालवीय, रुबीना, राजू परमार, माया यादव, पूजा, अनिला सहित समस्त कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं उपस्थित थीं।

Share:

शिप्रा नदी के पीछे 200 मीटर तक कर लिए निर्माण

Tue Jan 3 , 2023
टीएल की बैठक में मामला सामने आने के बाद जाँच के निर्देश दिए कलेक्टर ने उज्जैन। इंदौर रोड पर आगे तो फोरलेन दिखाई देता है लेकिन होटल और मैरिज गार्डन के पीछे नदी है। नदी से 200 मीटर की सीमा में अस्थाई या स्थायी निर्माण नहीं किया जा सकता। ऐसा करने पर सजा का प्रावधान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved