img-fluid

हड़ताल पर बैठी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

March 25, 2023

नलखेड़ा। अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को दिया गया जिसमें अति शीघ्र मांगों को पूरा करने का निवेदन किया गया। शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर हड़ताल पर बैठी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा तहसील स्तर पर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन स्थानीय तहसीलदार को दिया गया जिसमें मांग की गई कि प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को शासकीय कर्मचारी घोषित करते हुए शासकीय सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाए। प्रदेश सरकार द्वारा घोषित 1500 रुपए का एरियर का भी भुगतान किया जाए। मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों को मुख्य केंद्र बनाया जाए। पर्यवेक्षक पद पर योग्यता के आधार पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पदोन्नत किया जाए, साथ ही सीधी भर्ती पर रोक लगाई जाए।



महिला एवं बाल विकास विभाग से प्रत्येक मध्य में प्राप्त राशि पोषण आहार खेल स्वास्थ्य संबंधित सभी सामग्री उनके केंद्रों पर समय सीमा में उपलब्ध कराई जाए और विभागीय ऐप पोषण ट्रैकर और संपर्क को मर्ज करके एक ही ऐप कार्य करवाए जाए। अन्य विभागों की भांति महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एक-एक करके कम से कम 15 दिवस का ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रदान किया जाए। इसके अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए एवं अन्य विभागों के कामों में ड्यूटी लगाई नहीं जाए। उक्त मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें अतिशीघ्र उक्त मांगों को पूरा करने का निवेदन किया गया। ज्ञापन देते समय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ की तहसील अध्यक्ष मनीषा मेहता, उपाध्यक्ष दिलशाद खान, उपाध्यक्ष मुजस्सरा खान सहित बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित थी।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका 20 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ की तहसील अध्यक्ष मनीषा मेहता ने बताया कि पूरे जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका 20 मार्च से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जिला मुख्यालय पर बैठी हुई है। इसी हड़ताल के कार्यक्रम के चलते आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा शुक्रवार को तहसील स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया है जिसमें हमारी मांगों को अति शीघ्र निराकरण करने का निवेदन किया गया है।

Share:

युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार का पुतला जलाने का किया प्रयास

Sat Mar 25 , 2023
खेड़ाखजूरिया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भाजपा सरकार द्वारा संसद की सदस्यता समाप्त किए जाने के विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रणछोड़ त्रिवेदी की उपस्थिति में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार का पुतला जलाने का प्रयास किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ता पुतला दहन कर ही रहे थे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved