बैतूल। सुसाइड नोट में अपने पापा को संबोधित कर अपने अवैध संबंध का खुलासा कर एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने मौत को गले लगा लिया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने उनके पास रखी गोलियों का ओवर डोज खा लिया परिजनों ने उसे जिला अस्पताल ले गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर शहर के एक निजी अस्पताल ले गए जहां सोमवार शाम को उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल से एमएलसी मिलने पर कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल में पीएम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतिका के पास मिले सुसाइड नोट में उसने चिचोली निवासी अनूप को दोषी बताया है। मोहदा थाना क्षेत्र के ग्राम गवाड़ीढाना में पदस्थ 35 वर्षीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता निशा वटके पति नंदू वटके ने उनके पास ग्रामीणों को बांटने रखी दवाईयां का ओवर डोज ले लिया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल और फिर यहां से एक नीजि अस्पताल ले गया जहां उसकी मौत हो गई।
सुसाइड नोट में किया प्रताडऩा का खुलासा
मृतिका निशा वटके ने दवाईयां खाने के पूर्व सुसाइड नोट लिखा जिसमें उसने अपने पापा को संबोधित करते हुए लिखा है कि मैं बहुत बड़ी मुसीबत में फंस चुकी हूं पापा, आपको बताने की हिम्मत नहीं हो रही है। ना तो मुंह दिखाने लायक रही और ना छिपाने लायक। मैंने ऐसा काम किया है इसका दोषी चिचोली निवासी अनूप है। सुसाइड नोट में लिखा है कि चिचोली निवासी अनूप द्वारा 41 हजार रूपए वापस लेने उसे प्रताडि़त किया जा रहा है। सुसाइड नोट में निशा ने उल्लेख किया है कि उसके अवैध संबंधों की जानकारी उसकी चाची को है। जिस व्यक्ति के साथ उसके अवैध संबंध थे उसी के पास उसका मोबाइल है। इस मोबाईल में गलत रिकार्डिंग है। जिसे व्हाट्सएप, फेसबुक पर डालकर बदनाम करने की धमकी दी जा रही है। निशा ने लिखा है कि उसने जो 41 हजार रूपए उधार लिए है उसमें 15 हजार रूपए चाची ने लिए और बाकी के उसने जेवर खरीदे। उसने जेवल भी वापस कर दिए फिर भी अनूप द्वारा उसकी रिकार्डिंग व्हाट्सएप फेसबुक पर डाली जा रही है। निशा ने लिखा है कि वह अनूप का कुछ नहीं कर पाएगी। उसकी मौत का जिम्मेदार चिचोली निवासी अनूप रहेगा। आखरी में उसने गुड बाय फैमली लिखा और दवाईयों का ओव्हर डोज खा लिया। मृतिका निशा के तीन बच्चे भी है। उक्त सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved