img-fluid

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका महासंघ ने दस सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन

March 11, 2023

सीहोर। अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका महासंघ ने प्रधानमंत्री एवं मु यमंत्री के नाम कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा। महासंघ की अध्यक्ष ऊषा राठौर ने ज्ञापन का वाचन करते हुए बताया कि भारत सरकार के अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग में एकीकृत बाल विकास परियोजना अंतर्गत देशभर में लगभग 14 लाख आंगनबाड़ी केन्द्र है, जिनमें कार्यकताओं और सहायिकाओं की सं या 28 लाख के लगभग है। जिनके माध्यम से जीवन से जुड़ी अत्यंत महत्त्वपूर्ण सेवा गर्भवती महिला शक्ती महिला, 6 माह से 6 वर्ष के बालक बालिकाओं एवं किशोरी बालिका और बाकी की देखभाल का कार्य किया जाता है। आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं के अथक प्रयासों से ही आज मात्र मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में कमी आई। आज आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं के प्रयास के कारण ही देश को स्वस्थ नागरिक प्राप्त हुए हैं। गर्भकाल से लेकर जीवन के हर एक समय पर अगनबाड़ी केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकारों द्वारा लाई गई योजनाओं का धरातल पर सक्रियता से क्रियान्वय किया जा रहा है। भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार से सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और मिनी कार्यकर्ता बहनों ने लंबित जायज मांगों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित कराते हुए मांगों को अविल बर पूर्ण की मांग की है।



प्रमुख मांगें जिनमें भारत सरकार की महिला विकास विभाग में कार्यरत समस्त आंगनवाड़ी कायकर्ताओं की भरती में सीध शर्मा करते हुए सभी सुविधाओं का लाभ दिया जाये, नवीन शिक्षा नीति के तहत केन्द्र को प्री-प्राइमरी स्कूल देते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शैक्षणिक आधार पर कम से कम 6 माह प्रशिक्षित करते हुए आयु सीमा का बन्धन हटाते हुए प्रशानिक ढांचे में उचित स्थान दिया जाये। भारतीय मजदूर संघ के प्रयास से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका के आधार पर सभी आगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिक और मिनी कार्यकर्ता पाने की पात्रता रखती है। इससे स बंधित निर्णय (जजमेंट) के आधार पर सभी सेवानिवृत होने वाली आगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मिनी कार्यकर्ता बहनों को ग्रेच्युटी की राशि का भुगतान सुनिश्चित की जाये। आयुष्मान योजना में समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और मिनी कार्यकर्ता बहनों को स मलित किया जाये जिनकी वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम है। आदि मांग की गई है। इस अवसर पर उपस्थित आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और मिनी कार्यकर्ताओं में प्रमुख रूप से अध्यक्ष ऊषा राठौर, पूर्व विभाग प्रमुख वीर सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कृष्णा परमार, ब्लाक सचिव डॉली कुशवाह, जिला कार्यसमिति सदस्य रजनी विश्वकर्मा, जिला कोषाध्यक्ष गिरजा मोर्य, जिला सह कोषाध्यक्ष दीपमाला, ब्लाक कोषाध्यक्ष पदमा सोनी, ज्योति राठौर, रीता कुशवाह, सह जिला सचिव संगीता राठौर, प्रीति राठौर, रानी मालवीय, हेमा उपाध्याय, रेखा विश्वकर्मा, गायत्री शर्मा, प्रेमवाला, पूनम रजक सहित बड़ी सं या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और मिनी कार्यकर्ता उपस्थित रही।

Share:

कांग्रेस कमेटी ने धरना देकर राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन

Sat Mar 11 , 2023
बेमौसम बारिश ओलो से किसानों की फसल हो गई चौपट सिरोंज। विगत दिनों बेमौसम बारिश के साथ विकासखंड के 11 ग्राम में ओलावृष्टि होने के कारण धनिया , सरसों मैसूर गेहूं, चना आदि की फसलें प्रभावित हुए हैं। जिन ग्रामों में ओलावृष्टि और बारिश के कारण नुकसान हुआ है उन ग्रामों के किसानों को फसल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved