img-fluid

मैड्रिड ओपन 2022 के दूसरे दौर में पहुंचे एंडी मरे

May 04, 2022

मैड्रिड। ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी (British tennis player) एंडी मरे (Andy Murray) ने डोमिनिक थिम (Dominic Thiem) को हराकर मैड्रिड ओपन 2022 (Madrid Open 2022) के दूसरे दौर में प्रवेश किया।


लगभग दो वर्षों में पहली बार क्ले पर वापसी करते हुए, दो बार के मैड्रिड चैंपियन मरे ने थिम को 6-3, 6-4 से हराया। यह मुकाबला 42 मिनट तक चला।

2017 रोलैंड गैरोस क्वार्टर फाइनल के बाद से क्ले कोर्ट पर यह उनकी पहली जीत है, 2017 में मरे ने केई निशिकोरी को हराया था।

इस जीत के साथ ही मरे का साल के पहले दौर के मैचों में रिकॉर्ड 8-1 का हो गया। उनका अगला मुकाबला 14वीं वरीयता प्राप्त डेनिस शापोवालोव से होगा, जिन्होंने फ्रांस के युगो हम्बर्ट को 7-6(1), 6-3 से हराया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मैड्रिड ओपन के क्वार्टरफाइनल में सिमोना हालेप का सामना औंस जब्योर से

Wed May 4 , 2022
मैड्रिड। रोमानिया की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी (Romania’s star female tennis player) सिमोना हालेप (Simona Halep) मैड्रिड ओपन 2022 (Madrid Open 2022) के क्वार्टरफाइनल में औंस जब्योर (ounce jabure) का सामना करेंगी। हालेप ने प्री क्वार्टरफाइनल में जहां कोको गॉफ को शिकस्त दी, वहीं, जब्योर ने बेलिंडा बेनकिक को हराया। जब्योर ने दो घंटे से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved