img-fluid

Android यूजर्स सावधान! अपने फोन से तुरंत डिलीट करें ये खतरनाक ऐप्स

December 08, 2023

बेंगलुरू। इंटरनेट (Internet) की दुनिया में जहां एक तरफ सूचनाओं का भंडार है, वहीं दूसरी तरफ कई खतरनाक ऐप्स भी मौजूद हैं. कई स्कैमर्स भाले-भाले लोगों का फायदा उठाने के लिए इन ऐप्स (Apps) का सहारा ले रहे हैं. इंटरनेट पर ढेरों SpyLoan Apps मौजूद हैं, जो यूजर्स के लिए खतरनाक हैं. आइए इन ऐप्स के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.


साइबर सिक्योरिटी फर्म ESET ने कुछ ऐसे फ्रॉड इंस्टैंट लोन ऐप्स को खोज निकाला है, जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को टारगेट करने का काम करते हैं. यह ऐप्स ना सिर्फ भारतीय यूजर्स को अपना शिकार बना रहे थे, बल्कि दूसरे देशों को भी ठगने का काम कर रहे थे.
आपके फोन में तो नहीं हैं ये खतरनाक ऐप्स?

साइबर सिक्योरिटी (cyber security) कंपनी ने 18 SpyLoan Apps की पहचान की है और गूगल के पास उनकी रिपोर्ट दर्ज कराई है. टेक जगत की दिग्गज कंपनी इनमें से 17 ऐप्स को पहले ही Play Store से रिमूव कर चुकी है. रिमूव होने से पहले दुनियाभर में Play Store से ये ऐप्स करीब 12 मिलियन से अधिक डाउनलोड हासिल कर चुके थे.

क्विक लोन एक्सेस का करते हैं वादा

साइबर सिक्योरिटी फर्म ने हाल ही में पाया कि कुछ Android Loan Apps लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. ये ऐप्स खुद को एक बेहतर पर्सनल लोन सर्विस प्रोवाइडर के रूप में दिखाते हैं. साथ ही ये वादा करते हैं कि आसानी से लोन प्रोवाइड कराते हैं.
फाइनेंशियल और पर्सनल इंफोर्मेशन चुराते हैं

इन ऐप्स को ऐसे डिजाइन किया है, जो आम लोगों को फंसाने का काम करते हैं. ये ऐप्स हाई इंटरेस्ट रेट्स पर रकम प्रोवाइड कराते हैं. साथ ही ये ऐप्स यूजर्स की पर्सनल डिटेल्स और फाइनेंशियल इंफोर्मेशन को कलेक्ट करते हैं. इसके बाद वे उसका यूज़ ब्लैकमेलिंग में करते हैं. जिन यूजर्स ने इन ऐप्स को डाउनलोड किया है, हम उन्हें सलाह देते हैं कि इन ऐप्स को फोन से रिमूव कर दें.

Share:

Facebook-Instagram पर नहीं मिलेगा ये फीचर, कंपनी ने किया बंद करने का ऐलान

Fri Dec 8 , 2023
मुंबई। Meta जल्द ही अपनी एक खास सर्विस बंद करने वाली है. कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसका ऐलान कर दिया है. क्रॉस प्लेटफॉर्म मैसेजिंग को कंपनी ने काफी पहले लॉन्च किया था. इसकी मदद से यूजर्स फेसबुक और इंस्टाग्राम पर दूसरे यूजर्स के मैसेज का जवाब क्रॉस प्लेटफॉर्म पर दे सकते हैं. तीन साल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved