नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक आंद्रे रसेल (Andreas Russell) ने कोविड-19 वैक्सीन जमैका भेजने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को धन्यवाद दिया है।
रसेल ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया है।
वीडियो में उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय उच्चायोग को बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहता हूं। टीके यहां हैं और हम उत्साहित हैं। मैं दुनिया को वापस सामान्य स्थिति में देखना पसंद करूंगा। जमैका के लोग वास्तव में इसकी सराहना करते हैं। भारत और जमैका अब भाई हैं। मैं इसकी सराहना करता हूं और मैं यहां सुरक्षित हूं।”
बता दें कि इस महीने की शुरूआत में कोरोना की 50 हजार वैक्सीन की खेप जमैका भेजी गई थी। जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने कहा था कि मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि कल दोपहर को हमें भारत सरकार द्वारा एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की 50,000 खुराक की पहली खेप मिली। हम इस बहुत जरूरी समर्थन के लिए सरकार और भारत के लोगों की प्रशंसा करते हैं। आठ मार्च को वैक्सीन मैत्री पहल के तहत मेड इन इंडिया टीके जमैका पहुंच गए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved