मास्को । यूक्रेन और रूस (Ukraine and Russia) में टकराव (Confrontation) के कारण दुनिया भर में भय का माहौल है। इसी बीच रूस (Russia) के टैनिस खिलाड़ी आंद्रे रुबलेव ( Tennis Player Andre Rublev) ने शांति की अपील की है। रुबलेव इस समय दुबई (Dubai) में टेनिस टूर्नामेंट (Tennis Tournament) में हिस्सा ले रहे हैं।
उन्होंने मैच के दौरान दोनों देशों के नेताओं से युद्ध ना करने की अपील की। रुबलेव ने टीवी ब्रॉडकास्टर के कैमरे की स्क्रीन पर लिखा- ‘नो वॉर प्लीज’। 24 साल के रूसी खिलाड़ी रुबलेव से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जैसे ही रुबलेव ने स्क्रीन पर मैसेज लिखा- स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने तालियां बजाकर इसका स्वागत किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved