• img-fluid

    आंध्रप्रदेशः बहू का कटा सिर लेकर थाने पहुंची महिला, पुलिस के सामने किया बड़ा खुलासा

  • August 12, 2022

    अन्नामय्या (आंध्र प्रदेश)। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) से एक बेहद दिल दहला देने वाली घटना (shocking incident) सामने आई है। यहां एक महिला (woman ) ने अपनी ही बहू की हत्या (killed her own daughter-in-law) कर दी और उसका कटा सिर लेकर पुलिस स्टेशन आत्मसमर्पण करने पहुंच गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। महिला ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा मर चुका है और उसकी बहू के किसी और के साथ संबंध थे।

    पुलिस थाने में आत्मसमर्पण करने आई महिला
    महिला अपनी बहू का कटा सिर आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले के थाने में लेकर आई। पुलिस ने बताया कि महिला का नाम सुब्बम्मा है और यह रायचोटी नगरपालिका सीमा के कोठाकोटा रामपुरम इलाके की रहने वाली है। महिला ने कबूल किया कि उसने संपत्ति विवाद को लेकर अपनी बहू वसुंधरा की हत्या कर दी और इसलिए वह पुलिस थाने में आत्मसमर्पण करने आई थी।


    आरोपी सास और बहू एक ही घर में रह रहे थे
    जिला एसपी ने बताया कि मृतक 35 साल की महिला और उसकी आरोपी सास दोनों एक ही घर में रह रहे थे। मृतक की दो बेटियां हैं और पति की मौत हो गई है। मृतक के मल्ली नाम के व्यक्ति के साथ अवैध संबंध हैं। इस वजह से, वहाँ परिवार में बहुत सारी चीजें चल रही थीं।

    बहू पर था अवैध संबंध का शक
    आगे उन्होंने बताया कि आरोपी सुब्बम्मा को वसुंधरा पर किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध होने का संदेह था, और वह चिंतित थी कि वसुंधरा परिवार की संपत्ति उसके नाम पर कर देगी। इसलिए उसको डर था कि उसकी पोतियों के साथ अन्याय होगा।

    वहीं हाल ही में सास और बहू किसी बात को लेकर काफी झगड़ा भी हुआ था जिससे आरोपी महिला काफी नाराज हो गई थी। उसे पचा नहीं पाया, इसलिए वह सही मौके का इंतजार करने लगी और सही मौका पाकर उसने अपनी बहू की हत्या कर सिर धड़ से अलग कर दिया।

    पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला को डर था कि उसकी बहू उस पर हमला करेगी, इस कारण पहले ही उसने अपनी बहू की हत्या कर दी। वहीं मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। सुब्बम्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या की सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    Share:

    Corona को लेकर शोध में चौंकाने वाला खुलासा ! बच्चों पर वायरस का लंबे समय तक रह सकता है असर

    Fri Aug 12 , 2022
    ह्यूस्टन । कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित जिन बच्चों (child) को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी, वे भी संक्रमण (infection) होने के तीन महीने बाद तक बीमारी के लक्षणों को महसूस कर सकते हैं. एक अध्ययन में यह बात सामने आई. ‘द पीडियाट्रिक इन्फेक्शस डिसीज जर्नल’ में प्रकाशित अध्ययन में अमेरिका (America) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved