img-fluid

आंध्र प्रदेश : नवगठित जिले का नाम बदलने पर भड़की हिंसा, लाठीचार्ज के बाद हुआ पथराव, 20 पुलिस वाले घायल

May 25, 2022

नई दिल्‍ली । आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के नवगठित जिले कोनासीमा (Konaseema ) का नाम बदलकर बीआर आंबेडकर कोनासीमा जिला करने के प्रस्ताव के खिलाफ मंगलवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन शुरू हो गया. प्रदर्शन के दौरान लोगों पर पुलिस की लाठी चार्ज के बाद राज्य के अमलापुरम शहर में आगजनी की घटना (fire incident) हुई। कई पुलिस वालों के जख्मी होने की बात कही जा रही है, क्योंकि लाठी चार्ज के बाद प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया।


शहर में पुलिस की एक गाड़ी और एक शिक्षण संस्थान की बस में भी आग लगा दी गई। परिवहन मंत्री पी. विश्वरुपु के कार्यालय पर भी हमला किया गया और वहां रखे फर्नीचर में तोड़फोड़ की गई। वहीं, प्रदर्शनकारियों ने विधायक पोन्नाडा सतीश के घर में आग लगा दी।

राज्य की गृहमंत्री तानेती वनिता ने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक पार्टियों और असामाजिक तत्वों ने आगजनी को भड़काया। उन्होंने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि घटना में करीब 20 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। हम मामले की जांच करेंगे और दोषियों को न्याय के कठघरे में लाएंगे।”

पूर्वी गोदावरी जिले से अलग कर कोनासीमा जिले का गठन किया गया था
बता दें कि 4 अप्रैल को पूर्वी गोदावरी जिले से अलग कर कोनासीमा जिले का गठन किया गया था। पिछले सप्ताह राज्य सरकार ने कोनासीमा जिले का नाम बदलकर बीआर आंबेडकर कोनासीमा जिला करने की प्रारंभिक अधिसूचना जारी कर लोगों से आपत्ति आमंत्रित की थी। इस पृष्ठभूमि में कोनासीमा साधना समिति ने नाम बदलने के प्रस्ताव पर आपत्ति जताई और जिले का नाम यथावत कोनासीमा रहने देने की मांग की।

समिति ने मंगलवार को जिलाधिकारी हिमांशु शुक्ला को जिले का नाम बदलने के खिलाफ ज्ञापन देने का प्रयास करते हुए प्रदर्शन का आयोजन किया था। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, जिससे प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और अंतत: शांत रहने वाले अमलापुरम में आगजनी की घटना हुई।

Share:

ED का नया खुलासा, हर महीने 'खास लोगों' को 10-10 लाख रुपये भेजता है दाऊद इब्राहिम

Wed May 25 , 2022
मुंबई । भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम (gangster dawood ibrahim) और उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering cases) की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) को नई और अहम जानकारी हाथ लगी है. ED को पता चला कि गैंगस्टर हर महीने इकबाल कासकर सहित अपने भाई-बहनों और रिश्तेदारों को 10-10 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved