• img-fluid

    Andhra Pradesh: बदबदल मामले में स्पीकर का बड़ा फैसला, 8 MLAs अयोग्य घोषित

  • February 27, 2024

    अमरावती (Amravati)। आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) में विधानसभा अध्यक्ष तम्मीनेनी सीताराम (Assembly Speaker Tammineni Sitaram) ने दलबदल मामले में सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने आठ विधायकों को अयोग्य घोषित (Eight MLAs declared disqualified) कर दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक इस मामले में सत्ताधारी दल- युवजन श्रमिका रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) ने कार्रवाई की अपील की थी। इस पर निर्णायक फैसला लेते हुए स्पीकर ने अनम रामनारायण रेड्डी, मेकापति चंद्रशेखर रेड्डी, कोटाम रेड्डी श्रीधर रेड्डी और उंदावल्ली श्रीदेवी समेत आठ विधायकों को अयोग्य करार दिया।


    वाईएसआर कांग्रेस के विधायकों के अलावा तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने मद्दलागिरी, करणम बलराम, वल्लभनेनी वामसी और वासुपल्ली गणेश के खिलाफ अयोग्यता की याचिका दायर की थी। स्पीकर ने इन चारों को भी अयोग्य करार दिया है। सीएमओ से जारी बयान के मुताबिक, राजनीतिक दल के प्रति निष्ठा बदलने वाले आठ विधायकों को स्पीकर ने इसलिए अयोग्य करार दिया गया क्योंकि विधायकों के आचरण से जनादेश का अपमान होता है। स्पीकर के मुताबिक लोकतांत्रिक ताने-बाने को कमजोर करने और मतदाताओं के जनादेश का अपमान करने के आरोपी विधायकों के खिलाफ वाईएसआरसीपी की याचिका में पर्याप्त सबूत पाए गए। गहन जांच के बाद उन्होंने दल बदलने वाले आठों विधायकों को अयोग्य करार देने का फैसला लिया।

    अयोग्य करार दिए गए विधायकों पर पार्टी अनुशासन के उल्लंघन का आरोप साबित हुआ है। अयोग्यता की कार्रवाई से आंध्र प्रदेश के राजनीतिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण बदलाव होने के आसार हैं। इस फैसले का विधानसभा में शक्ति संतुलन पर भी प्रभाव पड़ सकता है। मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, स्पीकर की इस कार्रवाई के बाद विधानसभा में खाली होने वाली सीटों को भरने के लिए उप-चुनाव की तैयारियां शुरू होंगी।

    Share:

    एलन मस्क ने समस्‍या के लिए डायरेक्‍ट सत्‍या नडेला को किया मैसेज, क्या तुरंत हुआ कोई समाधान?

    Tue Feb 27 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Tesla owner Elon Musk)ने अपने लिए एक नया विंडोज लैपटॉप (new windows laptop)पीसी खरीदा। इसमें ऐसी दिक्कत आई कि उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (Microsoft CEO Satya Nadella)को डायरेक्ट मैसेज (direct message)कर अपनी परेशानियों के बारे में बताया। इस बात का पता तब चला, जब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved