नई दिल्ली । हमने आम तौर पर स्कूल (School) में गलती हो जाने पर बच्चों को कान पकड़कर उठक-बैठक लगाते देखा है। हालांकि एक स्कूल में हेडमास्टर (Headmaster) ही स्टूडेंट्स (Students) के अनुशासन और पर्फॉर्मेंस (Discipline and Performance) को लेकर इतना परेशान हो गए कि स्टूडेंट्स के सामने कान पकड़कर 50 उठक बैठक लगा डाले। उन्होंने कहा कि अब ना हम बच्चों को डाट सकते हैं और ना ही मार सकते है, फिर भी उनको पढ़ाना है। ऐसे में जो भी दोष है हमारा ही है और इसकी सजा भी हम ही ले लेते हैं। हेडमास्टर जब सुबह की सभा में उठा-बैठक लगाने लगे तो स्टूडेंट्स भी भावुक हो गए और उनसे ऐसा ना करने की अपील करने लगे।
मामला आंध्र प्रदेश के विजयानगरम जिला परिषद हाईस्कूल का है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टूडेंट्स की सभा में खड़े हेडमास्टर लेटकर बच्चों को दंडवत करते हैं। उनके बगल एक स्टूडेंट भी खड़ा है। इसके अलावा एक शिक्षक भी मंच पर मौजूद हैं। वह अपने भाषण में खुद को ही दोष देते हुए कहते हैं कि वह स्टूडेंट्स को अनुशासन और पढ़ाई दोनों में ही सुधारने में फेल हो गए है। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे शिक्षकों के साथ मिलकर स्टूडेंट्स के अच्छे प्रदर्शन का प्रयास करें।
దండం పెట్టి గుంజీలు తీసిన ఉపాధ్యాయుడు | Headmaster Chinta Ramana | Prime9 News#ChintaRamana #Headmaster #bobbilimandal #vijayanagaram #Prime9News pic.twitter.com/ZxTAQvJE7P
— Prime9News (@prime9news) March 13, 2025
उन्होंने कहा, दिक्कत आपके साथ है या फिर हमारे साथ। अगर आपको लगता है कि हमारे अंदर दिक्कत है तो मैं कान पकड़कर उठक-बैठक लगाने को तैयार हूं। इसके बाद प्रिंसिपल स्टूडेंट्स के सामने ही दंडवत हो गए और कान पकड़कर उठक-बैठक लगाने लगे। पहले तो बच्चों को भी समझ में नहीं आया कि क्या हो रहा है। इसके बाद वे चिल्लाने लगे कि सर ऐसा मत करिए। लेकिन हेडमास्टर ने स्टूडेंट्स के सामने 50 बैठक लगाई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved