अमरावती। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के गुंटूर (Guntur) से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है। घटना सोमवार को राज्य की राजधानी अमरावती (Amravati) से लगभग 40 किलोमीटर दूर गुंटूर में हुई। पुलिसकर्मी जब जब्त की गई 50 लाख रुपये की शराब की बोतलों (Liquor bottles worth Rs 50 lakh) को नष्ट कर रहे थे, तभी वहां भीड़ जुटने लगी और पुरुषों का एक झुंड शहद पर मक्खियों की तरह टूट पड़ा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना गुंटूर के एतुकुरू रोड पर स्थित एक डंपिंग यार्ड में हुई, जहां पुलिस जब्त की गई शराब को बुलडोजर चलाकर नष्ट करने की प्रक्रिया में लगी थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही पुलिसकर्मियों ने शराब की बोतलों को नष्ट करने के लिए जमीन पर रखा, वैसे ही लोग झपट पड़े। कुछ लोग कई बोतलें लेकर भागने में सफल रहे, जबकि पुलिसकर्मी उन्हें रोकने की कोशिश करते रहे।
पुलिसकर्मियों के “ओये…ओये…ओये” चिल्लाने के बावजूद, लोग शराब की बोतलें उठा-उठाकर भाग रहे थे। हालांकि पुलिस ने किसी पर बल प्रयोग नहीं किया, बस उन्हें रोकने और बोतलें वापस रखने का प्रयास किया। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और उन लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है जिन्होंने शराब की चोरी की। इस घटना ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है।
कुछ दिनों पहले मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में शराब से भरी एक मिनी ट्रक के सोन नदी में गिर गया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहडोल-रीवा मार्ग पर एक मिनी ट्रक सोन नदी के पुल से कल रात नदी में गिर गया, जिससे ट्रक में रखी शराब की बोतलें बिखर गईं। इस बीच कई राहगीरो ने शराब की बोतल लूट कर ले गए। पुलिस के अनुसार शराब शहडोल से ब्योहारी जा रही थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved