विशाखापट्टनम। आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh)के विशाखापट्टनम (Visakhapatnam)में एक गर्भवती महिला (Pregnant woman) को बांस पर टांगकर( Hang on bamboo) इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) पहुंचाया गया। इसका एक वीडियो भी वायरल (Video viral) हुआ है।
#WATCH | A pregnant woman was carried on a makeshift palanquin for nearly 12-km from her village to the nearest primary health centre in Balapam panchayat in Visakhapatnam, Andhra Pradesh yesterday pic.twitter.com/DWQRw9e8OP
— ANI (@ANI) August 4, 2021
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो व्यक्तियों ने बांस को अपने कंधे पर उठा रखा है और गर्भवती महिला को बांस के बीच में बंधे कपड़े में टांगकर ले जाया जा रहा है। महिला को कल आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में बलापम पंचायत में उसके गांव से करीब 12 किलोमीटर के लिए निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved