• img-fluid

    आंध्र प्रदेश : महिला के घर पहुंचा पार्सल, खोला तो अंदर से निकली लाश, जांच में जुटी पुलिस

  • December 21, 2024

    नई दिल्‍ली । आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के गोदावरी जिले (Godavari districts) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां यानदागांदी गांव में एक महिला (Woman) को ऐसा पार्सल (parcel) मिला जिसमें किसी शख्स की लाश रखी हुई थी। सागी तुलसी नाम की महिला अपना घर बनवा रही थी। तभी एक अज्ञात संस्था की तरफ से उसके पास फोन आया। संस्था ने दावा किया कि वह गरीबों की मदद करती है। खास तौर पर अपने क्षत्रिय समुदाय के लोगों का ध्यान रखती है। उस संस्था ने कहा कि वह तुलसी की उनका घर बनवाने में मदद करना चाहती है। इसके बाद संस्था की तरफ से पार्सल आने शुरू हो गए।

    पहली बार पेंट भेजा गया। इसके बाद तुलसी को पार्सल के जरिए ही टाइल्स मिलीं। इसके बाद तुलसी के पास फोन आया कि कुछ ही दिनों में उन्हें बिजली का सामान मिल जाएगा। गुरुवार रात परिवार को एक पार्सल मिला। यह एक लकड़ी की संदूक थी। संदूक काफी भारी भी थी। तुलसी को लगा कि इसमें बिजली का सामान होगा। हालांकि जब उन्होंने संदूक खोली तो हैरान रह गए। इसमें एक शख्स की लाश थी। मृत शख्स की उम्र 45 से 50 के बीच रही होगी।


    दरअसल उस समय तुलसी अपने पिता के घर गई थी। वहां उसकी बहन और बहन का पति भी मौजूद था। पार्सल खोलने पर शव के साथ एक चिट्ठी भी मिली जिसमें 1.3 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। जब तथाकथित संस्था को फोन किया गया तो पता चला कि फोन स्विचऑफ है।

    पुलिस के मुताबिक तुलसी के पति सागी श्रीनीवास राव पिछले 10 साल से गायब हैं। वह अपने पिता के साथ रहने लगी थी। हालांकि उनकी छोटी बहन चेुकुरी रेवती जब प्रेग्नेंट हुईं तो वह भी अपने पिता के साथ रहने आ गई। इसके बाद तुलसी ने घर छोड़ दिया और किराए पर रहने लगी। अब वह अपनाघऱ बनवा रही थी। गांव के सीसीटीवी भी खंगाले गए लेकिन पता नहीं चल पाया कि यह पार्सल कौन और कहां से लाया। वहीं तुलसी की बहन का पति श्रीधर भी उसी रात से गायब है।

    पुलिस को शक है कि यह किसी करीबी का ही किया धरा है। वहीं श्रीधर का व्यवहार भी काफीअजीब था। गुरुवार रात से उसका फोन भी बंद है। पुलिस को संदेह है कि पारिवारिक विवाद की वजह से ही यह सब किया गया है। पुलिस श्रीधर की तलाश कर रही है।

    Share:

    क्‍या सिराज को ड्रॉप करना रोहित-गंभीर के लिए सही होगा? कमिंस-स्टार्क जैसे रहा है प्रदर्शन

    Sat Dec 21 , 2024
    नई दिल्‍ली । जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)को दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिल रहा है…एक गेंदबाज(Bowler) कब तक तुम्हें मैच जिताएगा…बुमराह अकेले ही लड़ाई कर रहा है….इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया(india vs australia) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी(Border Gavaskar Trophy) के पहले तीन मुकाबलों के दौरान क्रिकेट पंडितों के ऐसे ही कुछ कमेंट्स थे। ऐसे में मोहम्मद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved