श्रीकाकुलम। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के श्रीकाकुलम जिले (Srikakulam district) में सोमवार रात को ट्रेन की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत (Five people died after hit train) हो गई है। घटना जिले के जी शिखदम मंडल स्थित बठुवा गांव के निकट की है।
बताया जा रहा है कि सिकंदराबाद-गुवाहाटी एक्स्प्रेस (12513) गुवाहाटी जा रही थी। कुछ यात्रियों ने बठुवा गांव के पास अलार्म चेन खींच कर ट्रेन रोकी और ट्रेन से उतरकर ट्रैक पार करने लगे। इसी दौरान दूसरी पटरी पर कोणार्क एक्सप्रेस ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई। इस दौरान कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि कोणार्क एक्सप्रेस ट्रेन भुवनेश्वर से मुंबई जा रही थी। उन्होंने कहा कि यहां ट्रेन का हाल्ट नहीं था। कुछ यात्री चेन खींच कर गाड़ी से उतरने लगे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। रेलवे पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved