अमरावती। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के अचुतापुरम (Achutapuram) में बुधवार को एक फार्मा कंपनी (pharma company) के कारखाने में आग ( Fire) लग गई। हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए। घायलों को अनकापल्ली और अचुतापुरम के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि अग्निशमन विभाग छह दमकल गाड़ियों की मदद से बचाव कार्य में लगा हुआ है।
अनकापल्ली की जिलाधिकारी विजया कृष्णन ने बताया कि दुर्घटना दोपहर करीब सवा दो बजे एसेंटिया एडवांस्ड साइंसेस प्राइवेट लिमिटेड के संयंत्र में हुई। कृष्णन ने बताया कि फैक्टरी में 381 कर्मचारी काम करते हैं। यहां काम दो पालियों में होता है। विस्फोट दोपहर के वक्त भोजनावकाश के समय हुआ। इसलिए कर्मचारियों की उपस्थिति कम थी।
विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ। 33 घायल लोगों को अनकापल्ली और अचुतापुरम के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि अग्निशमन विभाग छह दमकल गाड़ियों की मदद से बचाव कार्य में लगा हुआ है। डीएम ने बताया कि फैक्ट्री में दो पालियों में 381 कर्मचारी काम करते हैं। विस्फोट दोपहर को भोजनावकाश के समय हुआ। इसलिए कर्मचारियों की उपस्थिति कम थी। उन्होंने कहा कि संदेह है कि विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ।
अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती मरीज
33 घायल लोगों को अनकापल्ली और अचुतापुरम के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। अग्निशमन विभाग छह दमकल गाड़ियों की मदद से बचाव कार्य में लगाई गई। इस बीच मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने लोगों की मौत पर दुख जताया है।
कैमिकल रिएक्टर नहीं
अच्युतापुरम विशेष आर्थिक क्षेत्र में स्थित है। शुरुआत में, मीडिया रिपोर्टों ने कहा गया कि घटना प्लांट में ब्लास्ट रासायनिक रिएक्टर में विस्फोट के कारण हुई। कलेक्टर ने इससे इनकार किया गया।
एसिएंटिया एडवांस्ड साइंसेज के बारे में
अतिरिक्त एसपी (अनकापल्ली) देवा प्रसाद ने कहा, ‘घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटनास्थल पर स्थिति शांतिपूर्ण है।’ इंटरमीडिएट केमिकल्स और एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट्स (API) बनाने वाली एसिएंटिया एडवांस्ड साइंसेज ने अप्रैल 2019 में 200 करोड़ रुपये के निवेश के साथ उत्पादन शुरू किया। यह आंध्र प्रदेश औद्योगिक अवसंरचना निगम (APIIC) के बहु-उत्पाद विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) में अचुतापुरम क्लस्टर में 40 एकड़ के परिसर में स्थित है।
पहले भी हुए विस्फोट
पहली बार नहीं है जब इलाके में ब्लास्ट हुआ है। पिछले महीने ही आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में रिएक्टर विस्फोट के बाद एक कर्मचारी की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे। यह घटना वसंत केमिकल्स में हुई थी जो फार्मास्युटिकल उद्योग में मध्यस्थ के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले विशेष रसायनों का निर्माण करती है। यह कारखाना रामबिल्ली ब्लॉक के अचुतापुरम के विशेष आर्थिक क्षेत्र में भी स्थित है। जून 2023 में आंध्र प्रदेश के इसी अचुतापुरम एसईजेड में स्थित दवा उद्योग साहिती फार्मा में रिएक्टर विस्फोट के बाद छह लोगों की मौत हो गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved