img-fluid

बिलावल भुट्टो के खून बहाने की धमकी पर पवन कल्याण ने लगाई लताड़, बोले- जरूरत पड़ी तो..

April 30, 2025

नई दिल्‍ली । आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण (Deputy Chief Minister Pawan Kalyan) ने पहलगाम हमले (Pahalgam attack) की निंदा करते हुए पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो (Pakistani leader Bilawal Bhutto) को जमकर लताड़ लगाई है। जनसेना पार्टी प्रमुख ने बिलावल के सिंधु नदी में हिन्दुस्तानी खून बहाने के बयान को आड़े हाथों को लेते हुए इतिहास में झांकने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को पिछले सभी युद्धों में करारी शिकस्त दी है। अगर फिर जरूरत पड़ती है तो हर भारतीय फिर से अपना खून देगा।

पहलगाम हिंसा में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि देने पहुंचे उप मुख्यमंत्री से जब बिलावल भुट्टो जरदारी के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “ उन्हें याद होना चाहिए कि वह पिछले युद्धों में किस तरह से पराजित हुए हैं। मुझे लगता है कि हमें उन्हें इसके विजुएल्स भेजने होंगे, उन्हें बताना होगा कि करीब 70 हजार सैनिकों के साथ हमने कैसा बर्ताव किया था। आज अगर पाकिस्तान कोई हिमाकत करता है तो हर भारतीय पाकिस्तान आएगा.. अगर जरूरत पड़ती है तो हम देश के लिए अपना खून बहाने के लिए तैयार हैं। उन्हें अपने इतिहास को देखना चाहिए।”


आपको बता दें कि शुक्रवार को पाकिस्तान में एक रैली के दौरान पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने सिंधु जल संधि पर भारत द्वारा लिए गए फैसले की आलोचना की थी। भारत को धमकी देते हुए बिलावल ने कहा था कि सिंधु नदी पाकिस्तान की है। भारत ने 1960 की संधि के दौरान इस बात को स्वीकर किया था कि इस नदी का पानी पाकिस्तान का है। अब मोदी ने अगर सिंधु का पानी रोका तो फिर यह युद्ध की तरफ इशारा होगा। बकौल बिलावल पाकिस्तान छोटा देश ही सही लेकिन यहां का आम नागरिक अपने हक के लिए लड़ना जानता है इसलिए या तो सिंधु में पानी बहेगा या फिर भारतीयों का खून। बिलावल के इस बयान की भारत में कड़ी आलोचना हुई थी और सभी लोगों ने इसके लिए भुट्टो को काफी खरी-खोटी सुनाई थीं।

Share:

  • महेश भट्ट ने बताई परवीन बाबी से ब्रेकअप की वजह, बोले-मैं उसे...

    Wed Apr 30 , 2025
    मुंबई। फिल्ममेकर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने एक्ट्रेस परवीन बाबी (Parveen Babi) के साथ अफेयर को लेकर हमेशा खुलकर बात की है। डायरेक्टर ने हमेशा स्वीकार किया है कि दोनों ने एक दूसरे को तीन सालों तक डेट किया था और साथ रहा करते थे। लेकिन एक्ट्रेस की दिमागी बीमारी (Mental Illness) ने इनके इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved